बस कंडक्टर रहे रजनीकांत को एक फिल्म ने रातों-रात बना दिया सुपरस्टार, ऐसे बदली किस्मत

रजनीकांत (Rajinikanth)…अभिनय की दुनिया में एक ऐसा जिसकी सक्सेस स्टोरी हर किसी के लिए एक प्रेरणा बन सकती है। रजनीकांत को साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) का सुपरस्टार कहा जाता है। रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक मराठी परिवार (Rajinikanth Family) में हुआ था। भाई बहनों में रजनीकांत चौथे नंबर की संतान है। रजनीकांत का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, ऐसे में परिवार की स्थिति खास अच्छी नहीं थी। हालात खराब देखते हुए रजनीकांत (Rajinikanth Life Journey) बचपन से ही घर के जिम्मेदारियों को समझते हुए छोटे-मोटे काम करने लगे थे।

Rajinikanth

जरूरतों के लिए किए छोटे-मोटे काम

परिवार के साथ अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भले ही रजनीकांत ने छोटी सी उम्र में छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया हो, लेकिन बचपन से ही उनका सपना सुपरस्टार बनने का था। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए साल 1974 में उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया, जहां उन्होंने कन्नड़ बोलने के साथ-साथ तमिल बोलना सीखा।

Rajinikanth

इस तरह मिली पहले फिल्म

तमिल बोलना रजनीकांत (Rajinikanth) के लिए उनकी सफलता की पहली सीढ़ी साबित हुआ। दरअसल इसी के चलते उन्हें तमिल फिल्म में अपना पहला ब्रेक (Rajinikanth Debut Film) मिला। पहले ब्रेक (Rajinikanth First Film Name) के साथ ही रजनीकांत ने अपनी सफलता की कहानी लिखना शुरू कर दिया। तमिल फिल्म इंडस्ट्री (Tamil Film Industry) के साथ शुरू हुआ उनका अभिनय का सफर सीढ़ी दर सीढ़ी लगातार ऊंचाइयों को छूता रहा।

Rajinikanth

एक बार कर लिया था इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला

इन सबके बावजूद रजनीकांत के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने फिल्म करियर को छोड़ने का फैसला किया, लेकिन उनके परिवार ने उनको ऐसा नहीं करने दिया। इसके बाद उन्होंने साल 1980 में सुपरहिट फिल्म बिल्ला में काम किया। खास बात यह थी कि यह फिल्म अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन का रीमेक थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

Rajinikanth

रजनीकांत की हर फिल्म होती है हिट

उस दौर में लोग रजनीकांत को बेहद पसंद करते थे। रजनीकांत जिस भी फिल्म में नजर आते वह फिल्म सुपरहिट साबित होती। रजनीकांत का अभिनय का सफर उन बुलंदियों को छू चुका है, जहां उन्हें कई सम्मानित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। साल 2000 में रजनीकांत को तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

Rajinikanth Family

बात रजनीकांत की निजी जिंदगी की करें तो बता दे साल 1981 में रजनीकांत ने लाथा से शादी की थी। रजनीकांत का अभिनय सफर आज भी जारी है। आज भी सिनेमा इंडस्ट्री में जब भी वह किसी फिल्म में नजर आते हैं वह फिल्म सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर हिट के साथ दर्शकों का भरमार प्यार बटौरती है।

Kavita Tiwari