Superstar Krishna Death: महेश बाबू के पिता कृष्णा का निधन, तड़के सुबह दुनिया को कहा अलविदा

Mahesh Babu Father Krishna Death: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के परिवार (Mahesh Babu Family) पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल भाई और मां के बाद अब उनके पिता ने भी दुनिया को अलविदा (Mahesh Babu Father Death) कह दिया है। महेश बाबू के पिता कृष्णा भी उन्हीं की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रह चुके हैं। ऐसे में कृष्णा के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। हर कोई 79 साल की उम्र में अचानक से कृष्णा के अलविदा (Superstar Krishna Death) कह जाने से स्तब्ध है।

नहीं रहे साउथ सुपरस्टार कृष्णा

महेश बाबू के लिए साल 2022 गहरे सदमें की छाप छोड़ कर गया हैं। इस साल में उन्होंने अपनी जिंदगी के 3 खास लोगों को अलविदा कह दिया। साल की शुरुआत में 8 जनवरी 2022 को पहले उनके भाई रमेश का निधन हुआ। अभी भाई के निधन के सदमें से उतरे भी नहीं थे कि 28 सितंबर 2022 को मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आज तड़के सुबह उनके पिता का साया भी उनके सर से उठ गया है।

एक साल में महेश बाबू के परिवार के तीन लोगों का निधन

परिवार के तीन सदस्यों को एक साल में खो देने के बाद महेश बाबू पूरी तरह टूट गए हैं। उनके परिवार के लिए यह साल एक गहरी छाप छोड़ कर गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 13 नवंबर को नियमित जांच के लिए कृष्णा अस्पताल गए थे। इस दौरान भी उनकी तबीयत ठीक नहीं बताई जा रही थी। वहीं रविवार की रात को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 20 मिनट तक लगातार सीपीआर दिया गया। सीपीआर के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई थी, लेकिन अचानक से तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

बेटे की तरह ही तेलंगू इंडस्ट्री के स्टार थे कृष्णा

महेश बाबू की तरह है उनके पिता कृष्णा भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थे। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा का नाम एक सुपरस्टार के तौर पर लिया जाता था। अपने पूरी जर्नी में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई दमदार फिल्मों में काम किया है। बता दे कृष्णा ने दो शादियां की थी। पहली शादी साल 1961 में इंदिरा देवी से की थी। इसके बाद दूसरी शादी साल 1969 में साउथ एक्ट्रेस विजया निर्मला से की थी। विजया निर्मला ने साल 2019 में दुनिया को अलविदा कह दिया। इसी साल उनकी दूसरी पत्नी का भी निधन हो गया था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।