आ गया तारा सिंह और सकीना को रोमेंटिक गाना Udd Jaa Kaale Kawa, ‘गदर 2’ में भी होगा इसका जलवा

Udd Jaa Kaale Kawa Song Release: 22 सालों बाद तारा और सकीना की जोड़ी एक बार फिर गदर 2 के साथ नया हंगामा मचाएगी। जहां एक ओर 22 साल बाद इस फिल्म को दोबारा रीक्रिएट किया जा रहा है, तो वही लोगों के बीच तारा और सकीना की केमिस्ट्री को देखने की बेताबी है। वहीं इस फिल्म का पहला गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में छा गया है।

रिलीज हुआ उड़ जा काले कावां गाना

गदर 2 फिल्म की तरह ही गदर 2 में भी उड़ जा काले कावां गाना दिखाया जाएगा। गदर 2 फिल्म का यह पहला गाना है, जिसे रिलीज किया गया है। 3 मिनट और 18 सेकेंड का यह गाना बेहद जबरदस्त है। इस गाने में दिखाया गया है कि एक बार फिर तारा अपनी सकीना के लिए येही गाना गा रहे है, तो वही सकीना तारा की आवाज सुनकर कहीं खोई हुई नजर आ रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल के लुक की बात करें तो बता दें कि मेकर्स ने इसे पुरानी फिल्म से काफी अच्छा टच देते हुए पुराना लुक ही रखा है। हालांकि 22 सालों बाद सनी और अमीषा उम्र के हिसाब से कुछ बदले नजर आ रहे हैं।

कब रिलीज होगी गदर 2 फिल्म

बता दे गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगी। इसके साथ ही एक बार फिर आप तारा और सकीना की लव-कैमेस्ट्री को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। वहीं जब से इस फिल्म के पोस्टर और टीजर सामने आए हैं, तब से फैंस इसे लेकर लगातार बात कर रहे हैं। फिल्म के बने हुए बज को और भी ज्यादा बुनते हुए मेकर्स ने तारा और सकीना को मैदान में प्रमोशन के लिए भी उतार दिया है। यह दोनों सितारे हर दिन कई नए नए इवेंट के जरिए गदर 2 फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।