बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। सनी की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो जाती है। वही हाल ही में सनी लियोनी की कुछ नई तस्वीरें (Sunny Leone New Photo Viral) सामने आई है, जिसे लेकर उनके फैंस काफी हैरान और परेशान हो गए हैं। इन तस्वीरों में सनी लहूलुहान नजर आ रही है। एक्ट्रेस की ऐसी तस्वीरें सामने आने के बाद उनके फैंस उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं, लेकिन इन तस्वीरों का सच क्या है…आइए हम आपको बताते हैं।
सनी लियोनी इन दिनों अपनी अपकमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज (Sunny Leone Upcoming Web Series) अनामिका (Anamika) के लिए जोरों शोरों से काम कर रही हैं। इस वेब सीरीज के जरिए सनी एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही धमाकेदार वापसी करने वाली है। सनी की ये वेब सीरीज अनामिका 10 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म के एमएक्स प्लेयर पर स्क्रीन की जाएगी।
View this post on Instagram
इस वेब सीरीज के स्ट्रीम होने से पहले सनी लियोनी जमकर इसका प्रमोशन कर रही है। इस कड़ी में प्रमोशन करते हुए सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस वेब सीरीज की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। सनी के लहूलुहान ऑपरेशन बेड की तस्वीर सामने आने के बाद उनके फैंस की सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
सनी लियोनी की वेब सीरीज अनामिका 8 एपिसोड में स्ट्रीम की गई है। इस वेब सीरीज में उनके अलावा सोनाली सहगल, राहुल देव, अयाज खान, शहजाद शेख और समीर सोनी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।