Sunny Deol Wife In Son Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र के पोते और बॉलीवुड के ‘तारा सिंह’ उर्फ सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी फाइनली पूरी हो गई है। करण देओल अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ 18 जून को पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर करण और द्रिशा की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं 12 जून को करण और द्रिशा के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई, जहां बेटे के हर फंक्शन में सनी देओल के साथ-साथ पूरा देओल परिवार मस्ती करता नजर आया। इस दौरान करण की मां पूजा देओल भी पीछे नहीं थी।
बेहद खूबसूरत है सनी देओल की पत्नी पूजा देओल
सोशल मीडिया पर सनी देओल की पत्नी पूजा देओल की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। हालांकि यह बात अलग है कि वह बेटे करण की शादी में भी मीडिया के कैमरे से बचती दिखाई दी। पूजा देवल को बेटे की शादी के बाकी फंक्शन की तरह ही शादी वाले दिन भी कुछ ही तस्वीरों में देखा गया। करण की शादी के मौके पर पूजा देवल बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस दौरान उन्होंने फुल पंजाबी लुक कैरी किया हुआ था। खूबसूरती के मामले में पूजा देओल का कोई जवाब नहीं है।

सनी देओल के साथ क्यों नहीं गांव पेट में नजर आए पूजा देवल
करण देओल की शादी के इस खास मौके पर उनके पापा सनी देओल और उनकी मम्मी पूजा देओल ने ट्यूनिंग आउटफिट्स पहने थे। बेटे की शादी में पूजा ग्रीन कलर के हैवी लहंगे में नजर आई, तो वही पूजा के लहंगे से मैचिंग ही सनी देओल ने शेरवानी कैरी की थी। पूजा देवल का लहंगा बेहद स्टाइलिश था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक कानों में झुमके, हाथों में चूड़ियां और मेहंदी लगाई हुई थी।

हालांकि इस मौके पर भी सनी देओल और पूजा देओल एक साथ दिखाई नहीं दिए, लेकिन दोनों की ट्रेनिंग से यह साफ झलक रहा था कि बेटे की शादी की तैयारियां पापा सनी और मम्मी पूजा देओल ने जमकर की हैं। करण और द्रिशा शादी की सभी तस्वीरों और वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वहीं जैसे ही दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई फैंस ने दोनों को बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया।

लाइमलाइट से दूर रहती है सनी देओल की पत्नी पूजा देओल
बता दे पूजा देवल को संगीत और मेहंदी सेरेमनी में भी देखा गया था। इस दौरान कुछ फोटो में वह नजर आई थी। दरअसल पूजा देवल कैमरे से दूर रहना ही पसंद करती है। यहीं वजह है कि उन्हें ना ही सोशल मीडिया पर देखा जाता है और ना ही वह है मीडिया के कैमरे में फोटो खिंचवाना पसंद करती है, लेकिन करण देओल की शादी में जिस अंदाज में वह नजर आई इससे यह साफ झलकता है कि उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड अदाकारायें भी फीकी है।