बहू ले आया देओल परिवार, शादी के बंधन में बंधे करण-दिशा; जमकर नाचे धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल; देखें तस्वीरें

Karan And Drisha Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी फेमस प्रोड्यूसर विमल रॉय की पोती दृषा आचार्य के साथ फाइनली संपन्न हो गई है। आज करण देवल और दृषा शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर करण और दृषा की शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में जहां करण हैंडसम दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं, तो वही दृषा की खूबसूरती भी लाल लहंगे में निखर रही है।

दुल्हा बन करण देओल ले आये अपनी दुल्हनियां

बता दे करण देवल ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड दृषा आचार्य से शादी कर ली है। शादी के बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन फोटो में दूल्हा-दुल्हन के रूप में दृषा और करण दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। शादी के दौरान जहां दृषा ने लाल रंग का लहंगा पहना है, तो वहीं करण ने क्रीम कलर की मैचिंग शेरवानी के साथ मैचिंग पगड़ी कैरी की हैं।

बता दे बीते कुछ दिनों से करण देवल की प्री वेडिंग के फंक्शन चल रहे थे। ऐसे में करण और दृषा की शादी की मेहंदी, हल्दी, संगीत सभी फंक्शंस की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर पहले से ही ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं अब शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई दोनों को बधाइयां दे रहा है।

दादा धर्मेंद्र ने किया भांगड़ा, तो चाचा बॉबी भी जमकर नाचे

बता दे करण देवल जब घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर निकले, तो इस दौरान धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देवल ने न सिर्फ जमकर भांगड़ा किया बल्कि साथ ही पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। बारात में धर्मेंद्र के भांगडे ने हर किसी का दिल जीत लिया। धर्मेंद्र के डांस से यह साफ झलक रहा था कि वह पोते करण देओल की शादी को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

बता दे करण देवल और दृषा रॉय की शादी पारंपरिक पंजाबी तरीके से हुई है। वही सोशल मीडिया पर देओल परिवार की बहू को देखने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है। साथ ही देवल परिवार में दृषा रॉय का वेलकम भी किया जा रहा है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।