Sunny Deol Daughter In Law Drisha Acharya: सनी देओल के लाडले बेटे करण देवल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। करण देवल और दृशा आचार्य की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरु हो गई है। बता दे दोनों की सगाई धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह पर हुई है। सगाई के बाद अब देओल परिवार में शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। करण देओल की शादी की खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर देओल परिवार की होने वाली बहू को देखने के लिए फैंस के बीच में होड़ मच गई है। ऐसे में अगर अब तक आपने देओल परिवार की होने वाली बहू दृशा आचार्य को नहीं देखा है, तो आप यहां देख सकते हैं।
कौन है सनी देओल की बहूरानी दृशा आचार्य
इस वीडियो में करण देओल और दृशा आचार्य पहली बार एक साथ नजर आए हैं। दृशा आचार्य खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री की अदाकाराओं से कम नहीं है। दोनों को पहली बार एक साथ शादी की खबरों के बाद सपोर्ट किया गया है। इस दौरान दोनों लॉन्च डेट पर नजर आए। बात आउटफिट की करें तो दोनों ने बेहद कैजुअल आउट पहने हुए हैं। जहां करण देओल ब्लैक ट्राउजर और लाइट कलर की टी-शर्ट में नजर आए, तो वही दृशा ने भी सिंपल टी-शर्ट के साथ लूज प्लाजो पैंट कैरी की हुई है।
ये भी पढ़ें- इस तारीख को शादी करेंगे सनी देओल के लाड़ले, जाने कहां दृशा आचार्या संग 7 फेरे लेंगे करण देओल
View this post on Instagram
कब शादी कर रहे हैं करण देओल-दृशा आचार्य
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण देओल और दृश्य आचार्य इसी साल 16 से 18 जून के बीच शादी करने वाले हैं। दोनों बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। बात सनी देओल की होने वाली बहु रानी के परिवार की करें तो बता दें कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकार बिमल रॉय की पर नातिन है। हालांकि वह इंडस्ट्री में काम नहीं करती।
ये भी पढ़ें- Karan Deol Bride: कौन है करण देओल की होने वाली दुल्हनिया, जाने क्या करती है धर्मेंद्र की पोता बहू
दरअसल दृशा आचार्य दुबई में एक ट्रैवल एजेंसी चलाती है। देओल परिवार में करण की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। ऐसे में शादी में कौन मेहमान आते हैं और शादी की तैयारियां का जश्न कितना शानदार होगा… यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।