Gadar 2 के बाद आ रही है सनी देओल की ‘मां तुझे सलाम 2’ फिल्म, जारी हुआ अनाउंसमेंट पोस्टर

Sunny Deol Maa Tujhe Salaam 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। फिल्म ने महज 9 दिन में 300 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर दिया है। साल 2001 में आई गदर फिल्म के सीक्वल गदर 2 की सक्सेस को देखते हुए अब सनी देओल की एक और फिल्म मां तुझे सलाम के सीक्वल ‘मां तुझे सलाम 2’ की चर्चा शुरू हो गई है। टाइटल अनाउंसमेंट पोस्ट के साथ ही फिल्म के सिग्नेचर डायलॉग का भी खुलासा हो गया है।

मां तुझे सलाम 2 की घोषणा

ग़दर 2 में से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के बाद अब सनी देओल मां तुझे सलाम तू भी लेकर आ रहे हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस जानकारी को साझा किया है। फिल्म के सीक्वल टाइटल की अनाउंसमेंट हो गई है। इस फिल्म के पोस्टर में तिरंगा बना हुआ है और तिरंगे के रंग में ही फिल्म का टाइटल मां तुझे सलाम 2 भी लिखा हुआ है।

मां तुझे सलाम फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का एक डायलॉग ‘तुम दूध मांगोगे तो हम खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’। काफी फेमस हुआ था। फिल्म का यह डायलॉग आज भी अक्सर सोशल मीडिया पर छाया नजर आता है। वहीं सूत्रों की माने तो फिल्म के सीक्वल में इस डायलॉग को नए शब्द और बदलाव के साथ पेश किया जा सकता है जारी किए गए पोस्ट में लिखा है- ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे’।

मां तुझे सलाम 2 की स्टार कास्ट में कौन कौन होगा?

सनी देओल की अगली फिल्म मां तुझे सलाम 2 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मां तुझे सलाम के सीक्वल को अतुल मोहन ने कंफर्म किया है। हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। वही सनी देओल के फिल्म में होने के कंफर्मेशन को लेकर भी अब तक कोई बात सामने नहीं आई है। बता दे इस फिल्म में सनी के अलावा तब्बू और अरबाज खान भी हिस्सा थे। ऐसे में मां तुझे सलाम 2 में कौन-कौन होगा। यह अभी सस्पेंस है।

एक और धमाकेदार एंट्री को लेकर सनी देओल से जब सवाल किया गया, कि क्या वह अपनी और किसी फिल्म के सीक्वल पर काम करने वाले हैं? तो उन्होंने क्लियर कर दिया कि फिलहाल वह ग़दर 2 पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने अभी और कोई फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन बहुत जल्द वह एक स्पेशल अनाउंसमेंट जरूर करेंगे।

Kavita Tiwari