Sunny Deol Networth: यह ढाई किलो का हाथ जब किसी पर उठता है… तो वह उठता नहीं, उठ जाता है। यह डायलॉग आज भी हर किसी की जुबान पर चढ़ा रहता है। इस डायलॉग को सबसे पहली बार बॉलीवुड के एंग्री हीरो सनी देओल (Sunny Deol) ने 90 के दशक में स्क्रीन पर बोला था, जिसके बाद से यह आज तक लोगों के फेवरेट डायलॉग्स में से शुमार है। सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक है, जिनकी फिल्में उनके शानदार एक्शन के चलते बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करती थी। सनी देओल की पॉपुलर फिल्मों में गदर एक प्रेम कथा, घायल, बॉर्डर, घातक, इंडियन और बेताब जैसी फिल्में शामिल है। इन सभी फिल्मों में सनी अपने एक्शन से हर किसी का दिल घायल करते नजर आए हैं।
पहली ही फिल्म से छा गए थे सनी देओल
सनी देओल ने साल 1982 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में वह पहली बार अमृता सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के चलते उन्होंने लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। अभिनेता से नेता बनने के बाद भी सनी देओल की पॉपुलरिटी कम नहीं हुई। वह साल 2019 में आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में कदम रखा था।
90 के दशक के सबसे ज्यादा मंहगे एक्टर थे सनी देओल
सनी देओल 80 के दशक से लेकर 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा जगत में छाए रहे। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। 90 के दशक में उनका करियर पीक पर था और इस दौरान वह एक फिल्म के लिए 90 लाख रुपए की फीस लेते थे। ऐसे में इस दौरान में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर में सनी देओल का नाम शामिल था।
बता दे फिल्म बॉर्डर के लिए उन्होंने 90 लाख के ही फीस ली थी। हालांकि आज के समय में उन्होंने अपनी फीस को बढ़ाकर 5 से 6 करोड़ कर दिया है। बता दे फिल्म चुप के लिए सनी देओल में 6 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की थी। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सनी देओल कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। अगर नहीं तो आइए हम बताते हैं।
कितनी करोंड़ की संपति के मालिक है सनी देओल (Sunny Deol Net Worth)
सनी देओल आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। साल 2019 के चुनाव के अपने हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था, यह जानकारी उसी के आधार पर है। उन दिनों सनी देओल ने बताया था कि उनके पास 60 करोड़ रुपए की की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सनी देओल की कुल संपत्ति 17 मिलियन डॉलर यानी करीबन 133 करोड रुपए की संपत्ति है। वह हर महीने में एक करोड रुपए की कमाई करते हैं। इसके अलावा सनी देओल के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है और मुंबई में स्थित उनका घर भी बेहद खूबसूरत और आलीशान है, जो कि हर सुख सुविधा से लैस है।