Gadar 2 Trailer Launch: 22 साल पहले रिलीज हुई गदर फिल्म के सीक्वल गदर 2 की चर्चा इन दिनों चौतरफा हो रही है। वहीं बुधवार को गदर 2 का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया। हालांकि इस दौरान ट्रेलर रिलीज के मौके पर सनी देओल का इमोशनल अवतार देख हर कोई हैरान रह गया। ट्रेलर रिलीज के दौरान सनी देओल मंच पर ही अचानक कुछ कहते-कहते रोने लगे। दरअसल ट्रेलर लॉन्च के बाद जैसे ही सनी देओल स्टेज पर आए, तो उनके फैंस जोर-जोर से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। ऐसे में सनी देओल यह नजारा देखकर इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने चाहने वालों का धन्यवाद करते हुए भारत-पाकिस्तान के लोगों को लेकर अपने दिल की बात बयां की।
Gadar 2 Trailer Launch: यहाँ देखें-
Gadar 2 Trailer Launch पर क्यों इमोशनल हुए सनी देओल?
सनी देओल गदर 2 फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमोशनल हो गए। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के लोगों को लेकर बात की। उन्होंने कहा- दोनों तरफ प्यार है, यह राजनीतिक खेल है जो सारी नफरत पैदा करता है। आप इस फिल्म में यही देखेंगे कि लोग नहीं चाहते कि हम एक-दूसरे से लड़े। आखिरकार हम सब इसी मिट्टी से हैं, झगड़े नहीं होने चाहिए। इतना कहते हुए सनी देओल इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए।
#WATCH | Actor Sunny Deol at the trailer launch of his film #Gadar2 says, "There is love on both sides (India-Pakistan). It is the political game that creates all this hatred. And you will see the same in this film as well that the people do not want us to fight with each other." https://t.co/oc5ZHLmsqO pic.twitter.com/OYVPVRWnCZ
— ANI (@ANI) July 26, 2023
अमीषा पटेल ने भी बयां की फिल्म की जर्नी
वही सनी देओल के बाद अमीषा पटेल और फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म को लेकर लोगों से बात की। इस दौरान अमीषा पटेल ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि लोग उनकी फिल्म ग़दर को गटर कहते थे। उन्होंने कहा- जब अनिल जी मेरे पास गदर की कहानी लेकर आए थे, तब कई लोगों ने मैं नाम नहीं लेना चाहती हूं… फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों ने मुझसे कहा था कि- यह फिल्म क्यों कर रही हो। वह लोग तो गदर की रिलीज से पहले तक इसे गटर कहकर बुलाते थे और आज 22 साल बाद इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल आ रहा है। मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं।
सेंसर बोर्ड की वजह से हुई देरी
बता दे इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इसके ट्रेलर लॉन्च में सेंसर बोर्ड की वजह से देरी हुई है। उन्होंने कहा कि फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट शाम 5:30 बजे ही मिला। सेंसर बोर्ड ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट देने से पहले बदलाव की मांग कर रहा था। बोर्ड ने कुछ डायलॉग्स को इस दौरान म्यूट करवाया और तब जाकर सेंसर सर्टिफिकेट दिया। इसलिए इसके ट्रेलर लॉन्च में देरी हो गई।
ये भी पढ़ें- Gadar 2 में सनी की दहाड़ पर भारी पड़ेगी नाना पाटेकर की एंट्री, थियेटर का दहलना तय है!