The Kapil Sharma Show: सुनील ग्रोवर कॉमेडी की दुनिया का एक नामचीन चेहरा है। उनकी कॉमिक टाइमिंग के लोग जबरदस्त फैन है। सुनील को दुनिया भर में गुत्थी, डॉक्टर गुलाटी, रिंकू भाभी जैसे किरदारों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा सुनील ग्रोवर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तक की आवाज निकालने में माहिर है। यही वजह है कि यह सभी लोग सुनील ग्रोवर के दमदार अभिनय के फैन है।
सुनील ग्रोवर को साल 2017 में अचानक से कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा से बाहर कर दिया गया था। तब से लेकर अब तक कपिल शर्मा ने कभी भी कॉमेडी के मंच पर वापसी नहीं की है। पिछले कई सालों से सुनील ग्रोवर से लगातार हर इंटरव्यू में यह सवाल किया जा रहा है कि आखिर क्यों उन्होंने कपिल शर्मा के सुपरहिट शो से अचानक दूरी बना ली और क्यों कभी वह इसमें दोबारा नजर नहीं आए?
कपिल का शो छोड़ने पर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी
सुनील ग्रोवर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा का शो छोड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि आखिर क्यों वह द कपिल शर्मा शो में अब काम नहीं करते। इस दौरान सुनील ग्रोवर ने बताया कि बिना किसी नोटिस के उन्हें एक शो से रिप्लेस कर दिया गया। उन्हें बताया भी नहीं गया और 3 दिनों के अंदर अचानक रिप्लेस कर दिया गया। मुझे यह बात किसी और से पता चली। हालांकि इस दौरान सुनील ग्रोवर ने कहीं भी कपिल शर्मा के शो का नाम नहीं लिया। बिना नाम लिए उन्होंने यह सारा खुलासा किया।
हालांकि सुनील ग्रोवर जिस अंदाज में बात करते नजर आए, इससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि वह कपिल शर्मा शो की ही बात कर रहे हैं। इस दौरान सुनील ग्रोवर ने यह भी कहा कि- मुझे अपने आप पर बहुत शौक था। मुझे नहीं लगता था कि मैं दोबारा जा पाऊंगा या उन लोगों के साथ शूटिंग कर पाऊंगा। ऐसे में मैं ए शैल में चला गया, वहीं लगभग एक महीने के लिए मैंने सोचा कि शायद मैं इसे आगे नहीं बढ़ पाऊंगा… लेकिन फिर मुझे नहीं पता था कि यह किसी तरह की जिद थी, जिसने मुझे यह कहने पर मजबूर कर दिया- चल कोई नहीं… एक कोशिश और करते हैं।
आने वाली है सुनिल ग्रोवर की वेब सीरीज
बात सुनील ग्रोवर के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि सुनील ग्रोवर इन दिनों कॉमेडी का मंच छोड़ अपनी वेब सीरीज को लेकर व्यस्त है। सुनील ग्रोवर ने चला लल्लन हीरो बनने के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह गब्बर इज बैक, भारत, बागी जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। सुनील ग्रोवर इन दिनों इपनी अपकमिंग वेब सीरीज यूनाइटेड कच्छे को लेकर बिजी है। ये वेब सीरीज 31 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी।