Kapil Sharma And Sunil Grover: ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ से ‘डॉक्टर गुलाटी’ और ‘गुत्थी’ के तौर पर हर घर में अपनी पहचान बनाने वाले सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी हैं। बता दे सुनील ग्रोवर जल्द ही शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं। वही हाल ही में जब सुनील ग्रोवर से एक बार फिर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में काम करने को लेकर सवाल किया गया, तो फाइनली उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि भविष्य में काम को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है।
क्या कपिल के शो में वापसी करेंगे सुनिल ग्रोवर?
सुनील ग्रोवर बीते काफी समय से कपिल शर्मा के शो से दूरी बनाए हुए हैं। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ने भले ही कितनी भी ऊंचाइयां हासिल कर ली हो, लेकिन आज भी लोगों को डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी की कमी शो में खटकती है। यही वजह है कि लोग सुनील ग्रोवर की द कपिल शर्मा शो में वापसी की मांग अक्सर सोशल मीडिया के जरिए उठाते नजर आते हैं। फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अपने बीच के गिले-शिकवे को भुलाकर एक बार फिर से दोस्ती कर एक मंच पर नजर आए।
लगातार शो में वापसी को लेकर उठ रहे सवालों पर अब सुनील ग्रोवर ने भी चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल हाल ही में Z5 के नए सिटकॉम ‘यूनाइटेड कच्चे’ के प्रमोशन के दौरान सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो को लेकर खुलकर बात की। सुनील ने कपिल के शो में वापसी पर अपना मत साफ किया। उन्होंने कहां- अभी तो ऐसा कोई प्लान नहीं है… या तो पुछवालो फिर से आप…!
इसके आगे सुनील ग्रोवर ने कहा- फिलहाल तो मैं काफी बिजी हूं और जो कर रहा हूं, उसमें काफी खुश भी हूं… मैं अच्छा काम कर रहा हूं। मैंने नॉनफिक्शन काम को बहुत एंजॉय किया है। अब मैं फिक्शन को इंजॉय कर रहा हूं। एक कलाकार के तौर पर नए अनुभव प्राप्त करना बेहद अच्छा एक्सपीरियंस है। मैं मजे कर रहा हूं और इसके अलावा अभी मेरा कोई और प्लान नहीं है।