Sunil Gavaskar Get MS Dhoni Autograph: चेपॉर्क में खेले गए आईपीएल 2023 के 61वें मैच की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बटोर रही है। इस मैच के दौरान चेन्नई को 6 विकेट में हार का सामना करना पड़ा। यहां एक ओर यह इस सीजन का चेपॉक पर सीएसके का आखिरी मैच था, तो वहीं यह महेंद्र सिंह धोनी का भी आखरी मैच था। इस मैच के बाद धोनी क्रिकेट को पूरी तरीके से अलविदा कह देंगे। मैच खत्म होने के बाद जहां एक ओर धोनी पूरे ग्राउंड के चक्कर लगाते नजर आए, तो वही उन्होंने अपने फैंस को सीएसके की टी-शर्ट भी बांटी। इस दौरान सबसे स्पेशल मूमेंट हो रहा जब भारत के लीजेंट खिलाड़ी सुनील गावस्कर अपनी शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे।
धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे रिंकू सिंह
इस दौरान जैसे ही मैच खत्म हुआ तो धोनी ने पहले पूरे ग्राउंड के चक्कर लगाये और दर्शकों का धन्यवाद किया। इसके बाद रिंकू सिंह और चक्रवर्ती की जर्सी पर धोनी ने अपना ऑटोग्राफ दिया। वहीं इस दौरान धोनी स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों से बातचीत करते भी नजर आए। इसके बाद उन्होंने पूरे ग्राउंड के चक्कर लगाकर फैंस को टीम की टी-शर्ट भी बांटी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह आईपीएल सीरीज में धोनी का आखिरी मैच हो सकता है।
For the fans..
Of the fans..
By the fans..!#YellorukkumThanks #WhistlePodu #Yellove ????pic.twitter.com/n5D5yLdp3h— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2023
सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ
चेपॉर्क में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी लीग मैच टीम हार गई। इस मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वही मैच के बाद कप्तान की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग की पूरी टीम मैदान के चारों ओर चक्कर लगाते हुए फैंस का शुक्रिया अदा करती नजर आई। इस दौरान ग्राउंड के चक्कर लगाते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पैर और घुटनों पर नी-कैप पहनी हुई थी और वह उछाल-उछाल कर फैंस को टी-शर्ट बांट रहे थे।
This goes straight into our hearts! ????✍️
#YellorukkumThanks #WhistlePodu #Yellove ???? pic.twitter.com/RQQLRNJthT
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2023
इसी दौरान ग्राउ़ में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर भागते हुए आए और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के पास जाकर उनसे उनका ऑटोग्राफ मांगा। दरअसल गावस्कर जब ग्राउंड में आये तो उन्हें देखकर धोनी थोड़ा लड़खड़ा गए और रुक गए। दोनों ने बीच में कुछ बातचीत की और इसके बाद धोनी की तरफ देखते हुए गावस्कर ने अपनी शर्ट की ओर इशारा किया। धोनी ने मुस्कुराते हुए गावस्कर की शर्ट पर माही लिख दिया। इसके बाद दोनों गले मिले। इस स्पेशल मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कैप्टन कूल धोनी का ये अवतार देख एक बार फिर फैंस माही पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।