ड्रग्स रेव पार्टी मे गिरफ्तार सेलिब्रिटी किड्स पर सुनील शेट्टी ने कहा- बच्चे को छोड़ दो!, देखें विडियो

मुंबई में ड्रग्स रेव पार्टी में रेड के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी शनिवार की रात इस पार्टी में भाग लेने के आरोप में एनसीबी ने पूछताछ के लिए डिटेन किया हैl खबर आते ही इस मामले ने सुर्खिया बटोरना शुरू कर दिया है। अब इस मामले में सुनील शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, और उनका यह वीडियो वायरल हो गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार रात मुंबई में एक बड़ी रेव पार्टी पर छापा मारा था, इतना ही नहीं वहां से ड्रग्स भी बरामद किया गया है और कई लोगों को मौके पर से गिरफ्तार भी किया गया हैl जबकि कई लोगों से इस मामले मे पूछताछ किया जा रहा हैl इनमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान का नाम भी शामिल हैl

आगे सुनील शेट्टी ने कहा कि अभी तक इस मामले मे पूरी सच्चाई निकलकर सामने नहीं आई हैl इसलिए वह इस मामले पर कुछ भी प्रतिक्रिया देने से पहले पूरी जांच के बारे में जानना चाहते हैl उन्होंने आर्यन खान का नाम लिए बगैर कहा कि जब जांच चल रही है तब तक कुछ भी कहने से पहले मीडिया को संयम बरतना चाहिएl

सुनील शेट्टी ने कहा- बच्चे को छोड़ दो

 

सुनील शेट्टी ने एएनआई से हुए बातचीत मे कहा कि ‘सच बात यह है, जब कभी भी कोई रेड मारी जाती है, तो जाहिर है कई लोग पकड़े जाते हैं। ऐसा माना जाने लगता है कि उस बच्चे ने कुछ लिया होगा या उसने ऐसा किया ही होगा । अभी जांच की प्रक्रिया जारी है। बच्चे को छोड़ दीजिएl जब भी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी बातें होती है तो मीडिया हम पर टूट पड़ती हैl लोग कई बातें सोचने लग जाते हैंl लेकिन हमें उस बच्चे को तब तक जरूर मौका देना चाहिए जब तक पूरी जांच नहीं हो जातीl वह बच्चा है और उसकी देखभाल करना हमारा दायित्व हैl’

ये सारे सेलिब्रिटी किड्स हैं शामिल

एनसीबी से जुड़े एक अफसर के तरफ से बताया गया कि, ‘एनडीपीएस की धारा 67 के अंतर्गत सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।’ एनसीबी के अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ की प्रक्रिया जारी है । उन पर अभी कोई चार्ज नहीं लगाया गया हैl आर्यन खान के अलावा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धर्मेचा, नूपुर, इश्मीत सिंह और गोमित चोपड़ा जैसे कई सेलिब्रिटी किड्स है, जिन्हें रेड के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैl अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व उन्हें एक बड़े क्रूज पर रेव पार्टी के आयोजन की जानकारी हुई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने टिकट बुक कर क्रूज पर बतौर पैसेंजर छापा मारा है ।

Manish Kumar