बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका में से एक सुनिधि चौहान(Sunidhi Chauhan) को आज कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने सुरीले आवाज से हर किसी का दिल जीता है और उनके द्वारा गाये हुए गानों को लोग बेहद पसंद भी करते हैं। वैसे साल 14 अगस्त 1983 में जन्मी (sunidhi chauhan birthday) सुनिधि चौहान जितनी लोकप्रिय अपनी आवाज को लेकर है, उतनी ही फेमस वह अपने पर्सनल लाइफ (sunidhi chauhan personal life) को लेकर भी हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में अबतक दो शादियां (sunidhi chauhan marriage)की है और इसमें सबसे ख़ास बात ये है की इन दोनों ही शादियों में सुनिधि के पति की उम्र उनसे 14 साल बड़ी रही है।
तो चलिए आज हम आपको सुनिधि के जन्मदिन के मौके पर उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं। साथ ही ये भी बताते हैं कि आखिर कौन था वो उनकी उम्र से 14 साल बड़ा मुस्लिम एक्टर, जिससे गायिका ने महज 18 साल की उम्र में शादी की थी।
एक साल के भीतर टूट गया था रिश्ता :-
सुनिधि चौहान ने 18 साल की उम्र में जिस मुस्लिम एक्टर से शादी की थी, उनका नाम बॉबी खान है जो कि मशहूर कोरियोग्राफर व डायरेक्टर अहमद खान के भाई और खुद पेशे से भी एक कोरियोग्राफर हैं। खबरों की माने तो सुनिधि और बॉबी के बीच नजदीकियां सांग ‘पहला नशा’ के दौरान बढ़ी थी। हालांकि सुनिधि का परिवार उनकी शादी बॉबी से कराने के लिए बिल्कुल भी तैयार नही था।
इसके पीछे दो वजह थी, पहली ये की बॉबी सुनुधि से 14 साल बड़े थे और दूसरी ये की वह अलग धर्म के थे। लेकिन इसके बावजूद भी सुनिधि ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर साल 2002 में बॉबी खान से शादी की थी। हालांकि दोनों की ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नही पाई और महज एक साल के भीतर ही दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था। अपने एक इंटरव्यू में सुनिधि ने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह और बॉबी अपनी जिंदगी में अलग-अलग चीजें पाना चाहते थे।
दूसरे रिश्ते में भी आ गई थी खट्टास :-
खबरों की माने तो जिस वक्त बॉबी और सुनिधि का रिश्ता टूटा था, उस वक़्त गायिका के पास रहने के लिए जगह नही थी। ऐसे में अन्नू कपूर और उनकी पत्नी से उन्हें सहारा दिया और अपने घर में रहने की जगह दी थी। बॉबी से तलाक लेने के बाद सुनिधि ने लगभग 10 साल तक अपने करियर पर फोकस किया और खूब नाम व सोहरत कमाई।
इसके बाद उन्हें एक बार फिर से प्यार हुआ और साल 2012 में उन्होंने अपने पुराने दोस्त व संगीतकार हितेश सोनिक से शादी कर ली। फिर शादी के 6 साल बाद सुनिधि ने अपने बेटे तेग को जन्म दिया। वैसे सुनिधि का ये रिश्ता भी अक्सर चर्चा में बना रहता है। दोनों के अलग होने की खबरें अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। वही खुद सुनिधि ने भी साल 2021 में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके और हितेश के रिश्ते में दरार आ गई थी। मगर अब सब कुछ ठीक है।
कई रियलिटी शोज को कर चुकी हैं जज :-
बात करें सुनिधि चौहान के करियर की तो महज 4 साल की उम्र से वह गाना गा रही हैं और उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड गाना फ़िल्म ‘शास्त्र’ के लिए गाया था जिसमे उनके को-सिंगर उदित नारायण थे। इसके बाद सुनिधि ने बॉलीवुड के कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है जिनमे फ़िल्म मस्त, मिशन कश्मीर, अजनबी, सुर: द मेलोडी ऑफ लाइफ, मुन्नाभाई एमएमबीबीएस और ओमकारा जैसे नाम शामिल है। मालूम हो कि सुनिधि ‘इंडियन आइडल’ सीजन 5 और 6 को जज कर चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘द वॉइस’ की कोच, द रीमिक्स और दिल है हिंदुस्तानी की जज भी रह चुकी हैं।