तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से यह टीवी शो लोगों को हंसाते आ रहा हैं। यह एक ऐसा टेलीविजन शो हैं जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। इस शो में हर तरह के किरदार है जो अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इनमें तो कुछ ऐसे किरदार है जो जिनकी चर्चा हमेशा होती रहती है।

आज एक ऐसे ही कलाकार के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे जिनसे शो के मुख्य कलाकार जेठालाल हमेशा परेशान रहते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं जेठालाल के साले और दया भाभी के भाई सुंदरलाल की। आपने देखा होगा कि जेठालाल सुंदरलाल से हमेशा चिढ़ते रहते हैं, वो हमेशा परेशान रहते हैं। अपने अभिनय से सुंदरलाल ने लोगों के दिल में जगह बनाई है।
रियल लाइफ मे भी भाई बहन

आप यह बात जानकर चौक जाएंगे कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया भाभी के भाई का किरदार निभाने वाले कलाकार सुंदरलाल रियल लाइफ में भी उनके सगे भाई है। इनका नाम मयूर वकानी है जो गुजराती सिनेमा के एक जाने-माने कलाकार है। आपने शो में देखा होगा कि उनकी वजह से जेठालाल हमेशा परेशान रहते हैं। जेठालाल सुंदरलाल से पीछा छुड़ाना चाहते हैं।
सुंदरलाल की पत्नी है बला की खूबसूरत

वहीं सुंदरलाल की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रियल लाइफ में वो काफी स्मार्ट दिखते हैं। यही नहीं उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती है। सुंदरलाल गुजराती सिनेमा के जाने-माने कलाकार है इसके बावजूद उनकी पत्नी मीडिया के कैमरों से कोसों दूर रहती हैं। आपको बता दें कि उनकी पत्नी का नाम के हेमाली है जो दिखने में काफी सुंदर लगती है। इनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेत्रियों से की जाती है लेकिन यह फिल्म इंडस्ट्री से कोसों दूर है।

सुंदरलाल दो बच्चों के पिता है लेकिन उन्हें देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि वह शादीशुदा है। उनकी पत्नी भी अपने आपको काफी मेंटेन रखती है। दो बच्चों की मां होने के बावजूद उनकी सुंदरता में कोई कमी नहीं आई।

सुंदर लाल की पत्नी को पेंटिंग करने का काफी शौक है। उन्होंने देश के कई बड़े कलाकार और नेताओं की भी पेंटिंग बनाई है। देश के प्रधानमंत्री मोदी का भी उन्होंने पेंटिंग बनाए थे। वही मयूर वकानी भी अच्छी पेंटिंग कर लेते हैं। इन्हें कई बार नेताओं की रैलियों में भी देखा जा चुका है।
अभी ब्रेक पर हैं दया भाभी

आपको बता दें कि सुंदरलाल यानी मयूर वकानी की बहन दिशा वकानी कई सालों से ब्रेक पर है। उसी तरह उनके भाई मयूर वकानी भी कई सालों से इस शो में नजर नहीं आए। हालांकि मीडिया में कई बार ऐसी खबरें भी आयी की मयूर वकानी और दिशा वकानी शो में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अभी तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इसी बीच खबरें ऐसी भी चली की दया भाभी का किरदार निभाने के लिए किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया जा सकता है।