1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज होने वाला है। बिग बॉस के शुरू होने से पहले ही शो में आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। यह बात सभी जानते हैं कि जिन लोगों को उन्होंने टीवी सीरियल्स में सीधे-साधे किरदार में देखा है, वह बिग बॉस के घर में आने के बाद अपनी पूरी तरह से उलट छवि दिखाकर फैंस को हैरान करते हैं। ऐसे में इस बार के बिग बॉस के सीजन 16 में नजर आने वाले चेहरों में एक नाम सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer) का भी है।
कौन है सुंबुल तौकीर खान? (Who is Sumbul Touqeer Khan)
सुंबुल तौकीर खान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली है। 15 नवंबर 2005 को जन्मी सुंबुल इन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं। 17 साल की उम्र में इंडस्ट्री में नजर आई सुंबुल का घर का नाम गुनगुन है। हालांकि पहचान उन्हें इमली सीरियल से मिली है। सुंबुल तौकीर खान के पिता का नाम तौकीर खान है, जो कि एक डांस कोरियोग्राफर है।
इमली से हर घर में फेमस हुई सुंबुल तौकीर
सुंबुल तौकीर खान स्टार प्लस के टीवी सीरियल इमली में नजर आ चुकी है। इमली सीरियल से उन्होंने हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस सीरियल में जहां लोगों ने इमली के दमदार किरदार को देखा है, तो वहीं से अब बिग बॉस में उनकी इसी छवि को देखने के लिए फैंस काफी बेताब है। वहीं शो के प्रोमो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है, जहां सुंबुल पहले ही बिग बॉस से भिड़ती दिखाई दे रही है।
बिग बॉस 16 का प्रोमो वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें यह तो साफ हो गया है कि सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने वाली है, लेकिन वह अपनी बिग बॉस की जर्नी में दूसरे कंटेस्टेंट के दांत खट्टे करती है या खुद ही वहां से नौ दो ग्यारह होकर निकल जाती है… यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
19 साल की है सुंबुल तौकीर खान
इमली के नाम से मशहूर सुंबुल तौकीर खान बेहद मासूम लगती है। उनकी आंखों की मस्तियां और उनका चुलबुला अंदाज़ हम शो में पहले ही देख चुके हैं। साथ ही स्टार परिवार सीरियल में भी यह नजर आया है कि उनका बचपना और मस्तमौला अंदाज़ अभी भी उनके अंदर जिंदा है… और यही वजह है कि वह हमेशा हंसती-खिलखिलाती नजर आती है। सीरियल में उन्होंने अपने हर अंदाज को खुल कर दिखाया है।
किन सीरियल में काम कर चुकीं है सुंबुल तौकीर खान
सुंबुल तौकीर खान के माता पिता का तलाक तब हो गया था, जब वह 6 साल की थी। तब से वह अपने पिता और छोटी बहन सानिया के साथ ही रहती है। सुंबुल ने 11 साल की उम्र में साल 2014 में बिग मैजिक चैनल के शो अकबर-बीरबल से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस दौरान उनका किरदार खासा लाइमलाइट में नहीं रहा। ऐसे में तब उन्हें ना ही पहचान मिली और ना ही उनका नाम पॉपुलर हुआ। सुंबुल को बचपन से ही डांस का शौक है। उनके इंस्टाग्राम पर उनके डांस वीडियो देखकर आप इस बात का खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।
एक्टर नहीं बनना चाहती थी सुंबुल तौकीर
सुंबुल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह कभी एक्टर नहीं बनना चाहती थी। उन्हें हमेशा से एक डॉक्टर बनना था। इसी का सपना उन्होंने बचपन से देखा था। हालांकि वह सपना पूरा नहीं हो सका, क्योंकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज वह जहां पर है खुश है।
फिल्मों में भी काम कर चुकी है सुंबुल तौकीर
बता दे संबल तौकीर खान फिल्मों में भी काम कर चुकी है। वह आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 में नजर आ चुकी है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी और यह उस साल की सुपर-डुपर हिट फिल्म थी। इस फिल्म के जरिए ही सुंबुल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके अलावा सुंबुल इशारो-इशारो में, चंद्रगुप्त मौर्य जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।