Success Story Of Jitesh Sharma: भारतीय क्रिकेट की दुनिया में शामिल सभी क्रिकेटर्स की अपनी एक अलग कहानी है। सभी ने अलग-अलग तरीके से अपने बल्ले और बोल को थामते हुए अपने सफर की शुरुआत की और आज कामयाबी के आसमान पर पहुंचे। कामयाबी की कहानी लिखने वालों में एक नाम विकेटकीपर-बैटर जितेश शर्मा काफी है, जिनकी क्रिकेट से जुड़ने की कहानी बेहद दिलचस्प है। आइये हम आपको विकेटकीपर जितेश शर्मा के जीवन की कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
कौन है जितेश शर्मा (Who is Jitesh Sharma)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जितेश शर्मा जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर नजर आयेंगे। इस दौरान उनकी इंडियन टीम में एंट्री की खबरें उस समय और भी ज्यादा तूल पकड़ने लगी, जब भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले t20 सीरीज मैच को लेकर कहा कि- ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा। बता दे बीते कुछ समय से जितेश शर्मा और पृथ्वी शॉ की भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री की खबरें लगातार तूल पकड़ रही थी। वहीं अब ये साफ हो गया है कि फाइनली जितेश को एंट्री मिल गई है।
4% अंक के लिए थामा था बल्ला
हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान जितेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने दोस्तों की राय के बाद स्कूल क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल होने का फैसला किया था। दरअसल इससे पहले वह फुटबॉल टीम के प्लेयर थे। दसवीं में स्टेट खेलने के बाद उनके कोच ने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्हें अंडर-19 में सिलेक्ट भी किया गया।
दसवीं के बाद 12वीं में भी 4% अंक के लालच में वह स्टेट लेवल मैच खेलने मैदान में उतरे। उन्होंने बताया कि इस दौपरान उन्हें एहसास हो गया था कि उनकी लाइफ उन्हें क्रिकेट के मैदान की ओर ले जा रही है। क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी धीरे-धीरे बढ़ने लगी थी। क्रिकेट का बल्ला थमने के बाद उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका सिलेक्शन टीम इंडिया में हो जाएगा, क्योंकि वह हमेशा से डिफेंस में ऑफिसर बनना चाहते थे।
घूमना फिरना पसंद करते हैं जितेश शर्मा
क्रिकेट खेलने के साथ-साथ जितेश शर्मा को अपनी टीम के साथ घूमना और मस्ती करना बेहद पसंद है, जितेश का कहना है कि उन्हें टीम इंडिया में चुना जाएगा इस बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था। इतना ही नहीं फिलहाल भी उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि टीम इंडिया को चुना जा चुका था लेकिन तभी अचानक संजू सैमसन चोटिल हो गए और उन्हें फोन किया गया… जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनकी एंट्री टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर हो गई है।
रांची के मैदान में नजर आयेंगे जितेश शर्मा
बता दे 27 जनवरी को रांची में होने वाले न्यूजीलैंड और भारत के टी-20 मुकाबले में जितेश शर्मा को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में जितेश शर्मा क्रिकेट के मैदान में सिर्फ अपनी विकेटकीपिंग का जादू दिखाते हैं या फिर बल्ले से धमाल मचाते भी नजर आते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।