Success Story: कुछ कर दिखाने का जज्बा अगर मन में हो, तो जीवन का कोई भी पड़ाव कभी आपके उस कामयाबी के सफर में रोड़ा नहीं बनता… यह बात पूनम दलाल दहिया ने साबित कर दिखाई है, जो आज बतौर आईपीएस अधिकारी के तौर पर काम कर रही हैं। आईपीएस पूनम के जीवन का यह सफर इतना आसान नहीं रहा। इसके लिए उन्होंने कई परीक्षाएं दी और कई परेशानियों का सामना पूरी हिम्मत के साथ किया। ऐसे में आइए हम आपको आईपीएस पूनम दलाल दहिया की कामयाबी का सफर बताते हैं।
कौन है आईपीएस पूनम दलाल दहिया
पूनम दलाल दहिया अपने परिवार के साथ हरियाणा के झज्जर में रहती है। हालांकि उनका जन्म देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था और यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई की शुरुआत भी की थी। साल 2002 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल होने के बाद उन्होंने 2 साल का जेबीटी कोर्स किया और इसके बाद वह रोहिणी के एक एमसीडी स्कूल में बताओ टीचर काम करने लगी। नौकरी के साथ ही उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद उन्होंने लगातार कई सरकारी नौकरी की परीक्षाएं भी दी थी।
कामयाबी के सफर में दी कई सरकारी परीक्षा
सरकारी नौकरी की इस परीक्षा के सफर में पूनम दलाल ने बैंक पीओ की भी परीक्षा दी, जिसके बाद 3 सालों तक उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर काम भी किया। साल 2006 में उन्होंने SSC की परीक्षा दी और सातवीं रैंक हासिल कर इनकम टैक्स विभाग में नियुक्त हुई। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी।
शादी के बाद भी जारी रहा सफर
साल 2007 में पूनम दलाल दहिया की शादी नई दिल्ली के कस्टम एक्सरसाइज विभाग में काम करने वाले असीम दहिया के साथ हुई। इसके साथ उनके नए जीवन की शुरुआत हुई। ऐसे में उनके लिए सबसे बड़ी खुशी यह रही कि उनका जीवन साथी उन्हें जिंदगी के परीक्षा के इस सफर में पूरी तरह सपोर्ट करता रहा। यही वजह रही कि साल 2009 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफल होने के बाद वह रेलवे डिविजन में नियुक्त हुई। हालांकि इस दौरान उन्होंने ज्वाइन ना करते हुए अपनी तैयारी को जारी रखने का फैसला किया।
दूसरे अटेंप्ट में भी नहीं मिला मनचाहा पद
इसके बाद पूनम दहिया ने एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया और दूसरे अटेंप्ट में उन्हें रेलवे विभाग मिला। इस बार उनकी नियुक्ति आईपीएस रैंक के साथ हुई। इसके बाद साल 2011 में पूनम दलाल दहिया हरियाणा पीएससी की परीक्षा दी और इसमें कामयाबी हासिल कर वह हरियाणा पुलिस में बतौर डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर नियुक्त हुई। इसके साथ ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी भी जारी रखी। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दी, लेकिन वह पास नहीं कर पाई। हालांकि ये उनका आखिरी प्रयास था, क्योंकि उनकी उम्र 30 साल हो चुकी थी।
2015 में केन्द्र के फैसले का मिला फायदा
इन सबके बाद उन्होंने हार नहीं मानी… पूनम दलाल दहिया ने इसके बाद 2015 में केंद्र सरकार की ओर से 2011 की यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यार्थियों को एक और मौका देने का ऑफर मिला, तो उन्होंने इसका फायदा उठाया। दरअसल 2011 की यूपीएससी परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव होने की वजह से अभ्यार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी, जिसके चलते कई उम्मीदवारों की ओर से इस मामले में पिटीशन दायर की गई थी। ऐसे में पूनम दहिया को भी एक बार फिर से इस परीक्षा में बैठने का मौका मिला।
9 महीने की गर्भवती होते हुए दी परीक्षा
2015 में पूनम दहिया ने 33 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा एक बार फिर दी और इसमें कामयाब भी हुई। इसमें प्रीलिम्स परीक्षा में उन्होंने 275 अंक हासिल किए और खास बात यह थी कि इस दौरान वह 9 महीने की प्रेगनेंसी में परीक्षा के दौरान दी थी। उनका बच्चा सिर्फ ढाई महीने का था और इस दौरान उन्होंने 897 अंक हासिल करते हुए 308 वीं रैंक हासिल की थी। अभी से उनके कामयाबी के सफर को वह मुकाम मिल गया जिसे वह हासिल करना चाहती थी।
कई किताबें लिख चुकी है IPS Poonam Dalal Dahiya
बता दे मौजूदा समय में पूनम दलाल दहिया हरियाणा पुलिस में बतौर एएसपी पद पर काम कर रही है। बता दे पूनम दलाल दहिया ने अब तक दो किताबें लिखी हैं, जिनमें से उनकी पहली किताब का टाइटल ‘Ancient and Medieval India’ और दूसरी किताब का टाइटल ‘Modern India’ है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024