ये IPS ऑफिसर खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती है टक्कर, फिल्मों में कर चुकी हैं काम

यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। ऐसे में यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास करने वाले सभी आईपीएस अधिकारियों की सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणादाई होती है। ऐसे में आज हम आपको IPS ऑफिसर सिमाला प्रसाद (IPS Simala Prasad) की कहानी बताते हैं, जिन्होंने अपने हुनर से ना सिर्फ आईपीएस की परीक्षा पास की बल्कि साथ ही अपनी खूबसूरती से इंडस्ट्री (IPS Simala Prasad Work In Bollywood) के लोगों को भी अपना कायल बनाया है।

IPS Simala Prasad

कौन है IPS सिमाला प्रसाद 

आईपीएस सिमाला प्रसाद की खूबसूरती के अलावा उनकी पहचान एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर भी है। कहा जाता है कि आईपीएस सिमाला प्रसाद का अपराधियों में डर और खौफ इतना है कि वह उनके डर से थर्र-थर्र कांपते हैं।

IPS Simala Prasad

स्कूल के दिनों से ही था एक्टिंग का शौक

सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का बेहद शौक था। वह अपने स्कूल के दिनों से ही डांस और एक्टिंग की प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट करने लगी थी। अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई अलग-अलग तरह के नाटकों में हिस्सा लिया था।

IPS Simala Prasad

गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं सिमाला प्रसाद

सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। भोपाल से ही सिमाला प्रसाद ने अपने शुरुआती पढ़ाई की थी। सिमाला ने अपने शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कोएड स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट ऑफ एक्सीलेंस से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया और इसके बाद बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने चली गई। बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली सिमाला प्रसाद अपने कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं।

IPS Simala Prasad

बिना कोचिंग के पास की यूपीएससी परीक्षा

सिमाला प्रसाद अपनी हायर एजुकेशन के बाद यूपीएससी की तैयारी करने लगी। पीसीएस एग्जाम पास करने के बाद आईपीएस अधिकारी बनीं सिमाला प्रसाद की पहली पोस्टिंग बतौर डीएसपी हुई। अपनी नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और अपने पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर लिया। इस दौरान बिना कोचिंग के ही उन्होंने यूपीएससी एग्जाम पास किया था।

IPS Simala Prasad

सिमाला प्रसाद का अपनी सक्सेस को लेकर कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विसेज में जाएंगी, लेकिन उनके घर के वातावरण के चलते उनके मन में आईपीएस बनने की ललक जागी। इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर यूपीएससी क्लियर किया और आईपीएस अधिकारी बनीं।

IPS Simala Prasad

बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है IPS सिमाला प्रसाद

सिमाला प्रसाद को बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी खासा इंटरेस्ट था। ऐसे में बॉलीवुड में एंट्री की उनकी कहानी बेहद दिलचस्पी है। दरअसल दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात डायरेक्टर्स जैगम इमाम से हुई थी। जैगम सिमाला प्रसाद के सिंपल लुक और उनकी खूबसूरती के पहली ही नजर में कायल हो गए थे।

IPS Simala Prasad

इसके बाद उन्होंने उनसे मिलने के लिए समय मांगा। दोनों की अगली मुलाकात हुई और इसी के साथ जैगम ने उन्हें अपनी फिल्म Alif में रोल करने का ऑफर दिया। इसके साथ ही उनकी दूसरी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई। इस फिल्म का नाम Nakkash है। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी लोगों ने तारीफ की थी।

Kavita Tiwari