22 साल की उम्र मे पहली प्रयास मे UPSC टॉपर हुई है ये महिला, राष्ट्रपति से भी मिल चुका गोल्ड मेडल

साल 2015 यूपीएससी एग्जाम टॉपर टीना डाबी (UPSC Topper Tina Dabi) का नाम हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। टीना डाबी अपने काम, अपनी निजी जिंदगी और अपनी तस्वीरों (IAS Tina Dabi Photos) को लेकर हर दिन चर्चाओं का केंद्र बनती है। हाल ही में टीना डाबी की एक और फोटो सोशल मीडिया (Tina Dabi Instagran) पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह गोल्ड मेडल (Gold Medalist Tina Dabi) लेती नजर आ रही है।

IAS Tina Dabi

IAS टीना डाबी को क्यो मिला था राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल

2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान भी टॉप किया था और इसके लिए ही उन्हें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल दिया गया था। टीना डाबी ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुई थी। अपनी 2 साल की ट्रेनिंग के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने इस ट्रेनिंग में पहला स्थान भी हासिल किया था। इसी की वजह से उन्हें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल से नवाजा गया था।

टीना डाबी के इस गोल्ड मेडल की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- वेलेडिक्शन सेरेमनी में मुझे अपने बैच में प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल फॉर फर्स्ट इन ऑर्डर ऑफ मेरिट से नवाजा गया। मैं बहुत खुश हूं, मैं अपना यह मेडल अपने परिवार को समर्पित करती हूं। उनके बिना यह उपलब्धि मैं कभी हासिल नहीं कर सकती थी… इस सपोर्ट, प्यार और फिर से फर्स्ट रैंक पाने में मेरी मदद करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया…।

IAS Tina Dabi

भोपाल में हुआ हुआ था IAS टीना डाबी का जन्म

बता दे टीना डाबी का जन्म भोपाल में हुआ था। यहीं से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी और 22 साल की उम्र में टीना डाबी ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था। मौजूदा समय में IAS टीना डाबी राजस्थान के जोधपुर में कार्यरत है। IAS टीना डाबी अपने काम में जितनी फुर्तीली है, उतना ही वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है और अपनी जिंदगी के उतार चढ़ाव के बारें में फैंस के साथ जानकारी साझा करती है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।