‘चोली के पीछे क्या है’ गाना फिल्माने के लिए सुभाष घई ने नीना गुप्ता से ऐसा ब्रा पहनने का रखे थे डिमांड

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने फिल्मी करियर में सफलता पाने के लिए बहुत संघर्ष किया हैं। जितनी उनकी फिल्मी कैरियर चर्चा में उससे भी ज्यादा निजी करियर चर्चा में रही, चाहे वह वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के साथ उनकी प्रेम कहानी ही क्यों ना हो। नीना गुप्ता इन दिनों अपनी किताब ‘सच कहूं तो: मेरी आत्मकथा’ को लेकर सुर्खियों में है। किताब के जरिए उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। अपनी किताब में जीवन से जुड़े कड़वे सच को जाहिर करने के लिए फैन्स उनकी की खूब सराहना कर रहे हैं।

सुभाष घई की मांग सुनकर नीना हो गई थी शर्मसार

‘सच कहूं तो: मेरी आत्मकथा’ किताब में निना ने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों संघर्षों के बारे में जिक्र किया है। दरअसल इस किताब में एक फिल्म के गाने से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है। लीना ने किताब में एक जमाने की मशहूर गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ में अपने निजी अनुभव के बारे में लिखा है। उन्होंने बताया कि इस गाने के लिए डायरेक्टर सुभाष घई ने ऐसे मांग रख दी थी जिसे सुनकर वह शर्मसार हो गई थी।

नीना गुप्ता ने अपने किताब में खलनायक मूवी का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ के बारे में जिक्र किया है। उन्होंने लिखा इस गाने के लिए सुभाष घई ने मांग रखी थी कि मैं पेडिड ब्लाउज पहनूँ। बता दे कि स्तनों को बड़ा दिखाने के लिए पैडेड ब्रा पहनी जाती है। इसे पहनने से महिलाओं को अच्छा शेप मिलता है। जब मैं इस गाने को पहली बार सुना तो मुझे पता था कि यह बहुत ही अच्छा गाना होने वाला है और जब सुभाष घई ने मुझे बताया कि इस गाने में मेरी भूमिका क्या रहने वाली है तो मैं और ज्यादा उत्सुक हो गई। मुझे इस बात की भी खुशी थी कि इस गाने के कुछ हिस्से को मेरी दोस्त ने गाया था जिसके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया था।

सामने आने पर सुभाष घई का ऐसा था रिएक्शन

नीना गुप्ता ने अपनी किताब में आगे लिखा है इस गाने के लिए मुझे गुजराती पोशाक पहनाई गई और जब मैं पूरी तरह से तैयार हो गई तो फाइनल लुक के लिए सुभाष घई के पास भेजा गया। जैसे ही मैं उनकी उनके पास पहुंची वह एकदम से चिल्लाए नहीं! नहीं! नहीं! कुछ करो कुछ करो। मैं उस समय उनकी बात सुनकर बहुत ही शर्मिंदा हो गई थी, लेकिन मैं जानती थी वह गाने की मांग के लिए ऐसा कह रहे थे। इसमें कुछ भी पर्सनल नहीं था। लेकिन मैं इतनी शर्मिंदा हुई कि उस दिन शूटिंग नहीं की और अगले दिन मुझे चोली के नीचे पहनने के लिए पेडिड ब्रा दिया गया। उसके बाद फिर मेरे लुक को सुभाष घई को दिखाया गया तो वह काफी संतुष्ट लग रहे थे, इसके बाद गाने की शूटिंग शुरू हुई थी।

आपको बता दें कि चोली के पीछे क्या है खलनायक फिल्म का गाना है आज भी यह गाना लोगों की जुबां पर है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई ने किया था। इस गाने के बारे में शायद ही लोगों को पता होगा कि जब यह गाना रिलीज हुआ तो उस समय इस गाने का काफी विरोध हुआ था। जिसके बाद इसे कुछ समय के लिए बैन कर दिया गया था। इसके साथ ही फिल्म की सभी म्यूजिक कैसेट और सीडी में इस गाने को हटा दिया गया था। लेकिन धीरे-धीरे यह गाना इतना मशहूर हुआ कि इस गाने पर बैन हटाना पड़ा।

Manish Kumar

Leave a Comment