SteelBird Jai Shree Ram Helmets: अयोध्या में हुए रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के खुमार हर कोई रम गया है। लोगों पर राम के नाम का जुनून चढ़कर बोल रहा है। इस जश्न की कड़ी में दुनिया के सबसे बड़े हेमलेट निर्मिताओं मे से एक स्टील वार्ड हाइटेक इंडिया लिमिटेड भी जुड़ गया है। इस कंपनी ने “जय श्री राम” एडिशन एसबीएच-34 लांच किया है। यह स्पेशल एडिशन हमलेट बेहद अल्ट्रा मॉडल टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है जिसके ऊपर भगवान राम और अयोध्या की झलक दिखाई गई है।
एसबीएच-34 जय श्री राम एडीशन हेमलेट दो आकर्षक रंगों में लॉंच किया गया है, जिनमें ग्लॉसी ब्लैक बोल्ड सैफरॉन के साथ और ग्लॉसी ओरेंज, ब्लैक डिटेल्स के साथ शामिल हैं. ये हेलमेट अपने अलग केसरिया रंगों के वैरिएंट के साथ सबसे अलग हैं. इस स्पेशल एडीशन में हेमलेट मे भगवान श्री राम और अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर की शानदार छवियां दी गई है
बेहद सुरक्षित है जय श्री राम हेमलेट: SteelBird Jai Shree Ram Helmets
इस हेमलेट को बेहतर सुरक्षा और आराम के लिए थर्मोप्लास्टिक शेल से तैयार की गई है। हेलमेट में अधिकतम इम्पैक्ट सहन करने के लिए हाई डेंसिटी ईपीएस भी लगाए गए है, जो सड़क पर राइडर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. पॉलीकार्बोनेट (पीसी) एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइजर और बैक रिफ्लेक्टर स्पष्टता, दृश्यता और समग्र सड़क सुरक्षा को बेहतर करता है, जबकि स्टाइलिश डैपर इंटीरियर सवार के अनुभव को खूबसूरत करता है।
ये भी पढ़ें- Alexa अब धोएगा भी! स्मार्टफोन और टीवी के बाद आया स्मार्ट कमोड, बिना हाथ लगाए हो जाएगा सारा काम
हेलमेट के फीचर्स और स्टाइल दोनों मिल रहे है। एसबीएच-34 जय श्री राम एडीशन में आसान और सुरक्षित फास्टनिंग के लिए एक इंस्टेंट रिलीज बकल भी लगाया गया है, जिससे राइडर्स को तेजी से हेलमेट पहने और पूरे आत्मविश्वास के साथ सड़क पर राइड करे . इनर सन शील्ड भी पूरी सुरक्षा प्रदान करती है और किसी भी प्रकार के मौसम और तेज धूप में आंखों को हर तरह की चमक से सुरक्षा करती है.
कितनी है कीमत
एसबीएच-34 जय श्री राम एडीशन हेलमेट की साइज को देखें तो मीडियम (580 मिमी) और बड़ा (600 मिमी) में उपलब्ध हैं. ये हेलमेट अलग आकार वाले सिर इन हेलमेट्स में पूरी तरह से फिट बैठते हैं. स्टीलबर्ड के इस नए हेलमेट रेंज की कीमत 1,349 रुपये से शुरू होती है.
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024