Sridevi Sister Viral Photos: 1990 के दशक में एक मैगजीन खबरों के गलियारों से लेकर सड़कों तक टॉप ट्रेंड में छाई हुई थी। इस दौरान इस मैगजीन के कवर पर एक लड़की की तस्वीर को प्रिंट किया गया था, जिस पर लिखा था- मैं श्रीदेवी की अनजान बहन हूं… कवर पेज पर लड़की की फोटो और वह भी श्रीदेवी से मिलती-जुलती, तो ऐसे में श्रीदेवी की बहन के तौर पर मशहूर हुई प्रभा देवी की कहानी टॉप ट्रेंड में छा गई। इस मैगजीन को 1 अप्रैल के दिन बाजार में लाया गया था। आते ही इसने बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर मुंबई की गलियां तक तहलका मचा दिया। हर कोई श्रीदेवी की बहन को देखने के लिए बेताब था, ऐसे में यह मैगजीन हाथों-हाथ बिक गई।
कवर पेज पर छा गई थी श्रीदेवी की बहन”
मैगजीन की बहुत सारी कॉपियां प्रिंट हुई थी, लेकिन श्रीदेवी की बहन को देखने के लिए लोगों ने धड़ाधड़ इसको खरीद लिया। हालांकि जब लोगों ने इसे खरीदा उसके बाद एक ऐसा सच सामने आया, जिसे जानकर लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए। दरअसल 1 अप्रैल को मार्केट में लाई गई यह मैगजीन एक अप्रैल फूल प्रैंक थी और यह महिला कोई और नहीं अनुपम खेर थे, जिन्होंने जानबूझकर बॉलीवुड के लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए मैगजीन कंपनी के साथ मिलकर यह किया था।
इस प्रैंक के खुलासे के साथ जब यह बात सामने आई थी यह लड़की नहीं ,बल्कि एक लड़का है और वह भी अनुपम खेर है। ऐसे में शुरू में किसी को यकीन नहीं हुआ। हर किसी के लिए इस मैगजीन के कवर को देखकर यह पहचान पाना बेहद मुश्किल था कि यह अनुपम खेर है, क्योंकि फोटो में अनुपम खेर ने काफी जबरदस्त मेकअप किया था। वह लगभग हू-ब-हू श्रीदेवी जैसे ही लग रहे थे। मेकअप इतना कमाल का था कि श्रीदेवी और उस तस्वीर के बीच काफी ज्यादा सिंगुलेरिटीज थी।
मालूम हो कि ये मैग्जीन 1 अप्रैल 1991 लाई गई थी। मैगजीन के कवर पर आने के लिए अनुपम खेर श्रीदेवी के लुक में नजर आए थे। मेकअप आर्टिस्ट ने अनुपम खेर का मेकअप इतना जबरदस्त किया था कि किसी के लिए भी उन्हें पहचान पाना मुश्किल था। वही हेयर स्टाइलिश मिक्की कांट्रेक्टर ने उनके लुक पर जबरदस्त मेहनत की थी, जिसकी झलक आप वायरल मैगजीन के कवर पेज पर देख सकते हैं। इस फोटो को फोटोग्राफर गौतम राजा अध्यक्ष ने क्लिक किया था। लोगों ने अनुपम खेर के इस लुक की जमकर सराहना की थी। फोटोशूट में अनुपम खेर किसी ग्लैमरस डिवा एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहे थे।
कौन है श्रीदेवी की 32 साल पुरानी बहन
अब आप समझ ही गए होंगे कि 32 साल पुरानी आखिरी यह श्रीदेवी की कौन सी बहन है, जो एक बार फिर से अप्रैल के महीने में काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल हाल ही ने अनुपम खेर ने एक बार फिर से 32 साल पुरानी इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। अनुपम खेर ने इस दौरान उन यादों को ताजा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ‘सिनेब्लिट्स मैगजीन के कवर पर ये मैं हूं… ये साल 1991 का अप्रैल फूल इशू था, इस तस्वीर और इसकी कहानी ने सनसनी मचा दी थी। मिक्की कॉन्ट्रैक्टर ने मेरा ये जबरदस्त मेकअप किया था और जाने-माने फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने मेरी ये तस्वीर ली थी। वो सुनहरे दिन दिन थे.’