Sridevi Death Anniversary: बेटियों को वाशरूम में कुंडी नहीं लगाने देती थीं श्रीदेवी, ये थी वजह

Sridevi Relation With His Daughter: बॉलीवुड इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार के तौर पर फेमस हुई श्रीदेवी को इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट एक्टर माना जाता था। श्रीदेवी आज भी अपनी यादगार परफॉर्मेंस और कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जिंदा है। श्रीदेवी ने 8 साल की उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। 54 साल की उम्र तक श्रीदेवी 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी थी। ऐसे में उनकी ज्यादातर फिल्में सुपर हिट साबित हुई थी।

लाइमलाइट में रही श्रीदेवी की निजी जिंदगी

श्रीदेवी ने अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है। बात चाहे उनकी शादी की हो या उनकी बेटियों की… श्रीदेवी का जीवन हमेशा लाइमलाइट में रहा है। श्रीदेवी का नेचर फैमिली को लेकर बड़ा प्रोटेक्टिव था और यही वजह थी कि वह अपनी बच्चियों को लेकर हमेशा सतर्क रहती थी। ऐसे में आइए हम आपको श्रीदेवी और उनकी बच्चियों के बीच के रिलेशन की एक बेहद दिलचस्प बात बताते हैं।

वॉशरूम में बेटियों को कुंडी नहीं लगाने देती थी श्रीदेवी

श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां है, जिनका नाम जहान्वी कपूर और खुशी कपूर है। जहान्वी कपूर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक है। श्रीदेवी ने आज ही के दिन साल 2018 में दुनिया को अलविदा कहा था। ऐसे में आइए हम आपको उनकी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताते हैं, जो आपको बेहद हैरान कर देगा। श्रीदेवी के बारे में यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि वह अपनी दोनों बेटियों को वॉशरूम में कभी भी कुंडी नहीं लगाने देती थी। ऐसे में अब आपके मन में भी यह सवाल उठने लगा होगा कि आखिर इसकी वजह क्या थी?

जहान्वी ने किया था वजह का खुलासा

इसकी वजह का खुलासा खुद एक इंटरव्यू के दौरान जहान्वी कपूर ने किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि हमारी अम्मा मुझे और मेरी बहन को वॉशरूम में कभी भी कुंडी लॉक नहीं करने देती थी। लॉक लगाना तो बहुत दूर की बात है, उनके कमरे के वॉशरूम में तो लॉक थी ही नहीं…। इस दौरान जहान्वी कपूर ने यह भी बताया कि उनके घर को उनकी मां ने बेहद खूबसूरती से सजाया था, लेकिन उन्होंने बाथरूम में आज तक लॉक नहीं लगाया था, क्योंकि उन्हें हमेशा इस बात का डर सताता था कि कहीं बाथरूम में जाकर मैं लड़कों से बात ना करूं… और इसी वजह से वह मुझे बाथरूम में कभी भी लॉक नहीं लगाने देती थी।

श्रीदेवी नहीं देख पाई थी बेटी का डेब्यू

जहान्वी कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2018 में ही डेब्यू किया था। जहान्वी कपूर के डेब्यू से कुछ महीने पहले ही उनकी मां श्रीदेवी की मौत हो गई थी। श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों का पालन पोषण अकेले ही करते हैं। यही वजह है कि वह अपनी बेटियों के साथ हर इवेंट में खड़े नजर आते हैं। वही बोनी कपूर की पहली पत्नी से भी उन्हें दो बच्चे हैं, जिनका नाम अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर है। बोनी कपूर के चारों बच्चों के बीच बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।