श्राबंती चटर्जी बंगाल की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। खूबसूरती के मामले में श्राबंती चटर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी फेल करती हैं। वह अपने गोर रंग के साथ-साथ अपने कटीले नयन-नक्ष के जरिये भी लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं। इन दिनों श्राबंती चटर्जी बीजेपी से अलग होने को लेकर काफी चर्चा में हैं।
बीजेपी से दिया इस्तीफा

मालूम हो कि मार्च 2021 में श्राबंती चटर्जी बीजेपी में शामिल हुई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हो कर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया था और बंगाल के विकास का वादा किया था । लेकिन काफी कम वक्त में वो बीजेपी से अलग हो गईं।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार झटके लग रहे है और बंगाल के कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ने का फैसला लिया है, उनमे से एक श्राबंती चटर्जी हैं.
आज ट्विट्टर पर ट्वीट किया कि ” जिस पार्टी के लिए मैंने पिछला राज्य चुनाव लड़ा, उसके साथ सभी संबंध तोड़ दिए, इसका कारण उनकी पहल की कमी और बंगाल के कारण को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी थी।”
3 बार कर चुकी हैं शादी

बता दें कि श्राबंती ने 1997 में फिल्म ‘मयार बाधोन’ से बंगाली सिनेमा में डेब्यू किया था और फिल्मों के अलावा वे रिएलिटी शो ‘Dance Bangla Dance’ के सीजन 9 और 10 में दिख चुकी हैं। जल्द ही श्राबंती ‘कबेरी अंतरधन’ नाम की फ़िल्म में प्रोसेनजीत के अपोजिट नज़र आने वाली हैं। बता दें कि अभी तक श्राबंती 3 शादियां कर चुकी हैं।