कल से सरकार बेचेगी सस्ता सोना, कम रेट पर सोना खरीदने का मौका, 4 दिन के लिए बस ऑफर

Sovereign Gold Bond: सोना में निवेश करने का एक शानदार और सुरक्षित मौका आपके सामने है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा सोमवार 12 फरवरी से सावरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किया जाएगा. यह 5 दिन के लिए खुला रहेगा और निवेशक 16 फरवरी तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.

स्वर्ण बांड में एक ग्राम सोना आप 6263 में खरीद सकते हैं. भारत सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों को और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से ₹50 प्रति ग्राम का डिस्काउंट देने का फैसला किया गया है. इस तरह डिजिटल भुगतान करने वाले को स्वर्ण बैंड का निर्गम मूल्य 6213 रुपए देना होगा.

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का तरफ से स्वर्ण बांड जारी किया जाता है. भारतीय निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार, न्यासो, विश्वविद्यालय और धरमार्थ संस्थाओं इसे खरीद सकती हैं. एक व्यक्ति कम से कम एक ग्राम और अधिकतम 4kg तक का सोना 1 साल में खरीद सकता है. ट्रस्ट और संस्थाओं के द्वारा 1 साल में 20 किलोग्राम तक सोना खरीदा जा सकता है. सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में जारी की गई थी.

यहां से खरीदें गोल्ड बॉन्ड(Sovereign Gold Bond)

सोना खरीदने के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, NSE, BSE मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज, पोस्ट ऑफिस और कमर्शियल बैंक से आप संपर्क कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत सोना खरीदने के लिए केवाईसी जरूरी है और आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: हाईवे से सटा हुआ कभी ना बनवाये मकान, वरना सरकार चला देगी बुलडोजर; जाने क्या है नियम

8 साल में होता है मेच्योर

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया सावरेन गोल्ड बॉन्ड में बैंक की FD जैसे निवेश विकल्पों से बेहतर रिटर्न मिलता है. आपको बता दे इसमें पैसा डूबने का जोखिम नहीं होता है. इसके साथ ही साथ सोने के चढ़ते भाव का निवेशकों को फायदा मिलता है और गोल्ड खरीद पर ब्याज भी मिलता है. अगर निवेशक बांड को मैच्योर होने तक रखते हैं तो मैच्योरिटी के समय होने वाली आय पर उन्हें टैक्स नहीं देना होगा. इस ब्रांड की मैच्योरिटी 8 साल में होगी.

Share on