साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति उर्फ प्रभास जिन्होंने फ़िल्म बाहुबली से पूरे दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। प्रभास ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई हैं। वैसे तो प्रभास हैदराबाद में रहते हैं मगर अक्सर अपने फिल्मों की शूटिंग के लिए उनका आना-जाना मुम्बई में लगा रहता हैं। ऐसे में अब खबर हैं कि प्रभास अपने लिए मुम्बई में भी एक आशियाना तलाश कर रहे हैं ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो। हालांकि इन सब के बीच प्रभास ने ये साफ कर दिया हैं कि उनका पहला घर हैदराबाद के जुबली हिल्स वाला ही रहेगा। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको प्रभास के हैदराबाद स्थित इस घर की कुछ खासियत बताते हैं जिसके बारे में कोई शायद ही जानता होगा।
हैदराबाद के महंगे इलाके में है प्रभास का घर :-

आपको बतादें कि हैदराबाद में स्तिथ प्रभास का यह घर जुबली हिल्स इलाके में मौजूद है जो कि इस शहर का सबसे पॉश इलाका है। यही नही यह जगह शहर के सबसे महंगे इलाके में भी आता है जहां कई बड़े सेलिब्रिटीज, जज, बिज़नेसमैन और स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज रहते हैं। इसके अलावा आपको बतादें कि प्रभास का असल घर एक बड़ा सा फार्म हाउस है जहां हर तरह की मॉडर्न सुख-सुविधाएं मौजूद है।
जिम के इक्विपमेंट की कीमत है लगभग 1.5 करोड़ :-

खबरों की माने तो प्रभास के इस घर में स्वीमिंग पूल से लेकर एक शानदार जिम तक मौजूद है जहां विदेशों से इक्विपमेंट लाकर लगाए गए हैं और इसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए के आस-पास है।


यही नही एक्टर के घर में जिम, स्विमिंग पूल के अलावा शानदार बगीचा भी हैं जो पूरे घर को एक शानदार लुक देता हैं।
60 करोड़ का है आलीशान बंगला :-

वही अगर बात करें प्रभास के घर की कीमत की तो आज के समय में इसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए के आस-पास है। इसके अलावा आपको बतादें कि साल 2017 में प्रभास का नाम फोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 22वें पायदान पर था और वो इकलौते ऐसे तेलुगु सुपरस्टार थे जो इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाए थे।