रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों में कमाते हैं सौरभ गांगुली, जाने कितनी है नेटवर्थ?

Sourav Ganguly Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली आज 51 साल के हो गए हैं। सौरव गांगुली को क्रिकेट जगत में ‘दादा’ के नाम से बुलाया जाता है। भारतीय क्रिकेट जगत में सौरव गांगुली ने करीब डेढ़ दशक लंबा करियर अपने दमदार बल्ले के दम पर खेला है, जिसमें उन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि लगभग डेढ दशक पहले क्रिकेट जगत को अलविदा कहने के बावजूद आज भी सौरव गांगुली करोड़ों में कमाई करते हैं। सौरव गांगुली की नेटवर्थ कितनी है और उनका इनकम सोर्स क्या है? आइए हम आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं…

कहां से करोड़ों कमाते हैं सौरभ गांगूली?

सौरव गांगुली का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट के बल्ले से खासा प्यार था और उनका यही प्यार उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के मैदान में ले आया। सौरव गांगुली ने बेहद कम समय में क्रिकेट जगत में अपना नाम और मुकाम दोनों खड़ा कर लिया था। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में धमाकेदार डेब्यू करने से लेकर कप्तान बनने तक सौरव गांगुली का सफर बेहद दिलचस्प रहा है।

सौरभ गांगुली ने क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले का जादू और अपनी कप्तानी का हुनर दिखाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में भी कई उपलब्धियां हासिल की। रिटायरमेंट के लगभग डेढ़ दशक बाद भी सौरव गांगुली क्रिकेट जगत में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभा रहे हैं। यही वजह है कि वह अपनी इन भूमिकाओं, अपने इन पदों के चलते करोड़ों में कमाई करते हैं।

अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सौरभ गांगुली

सौरभ गांगुली की नेटवर्थ की बात करें तो बता दें कि सौरव गांगुली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर में से एक है। सेलिब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली की कुल संपत्ति 634 करोड रुपए की है। क्रिकेट लाइव डॉट कॉम के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली को दो करोड़ रुपए सालाना वेतन दिया जाता है। सौरव गांगुली ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों में कमाते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ गांगुली एक विज्ञापन के लिए एक करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। बता दे सौरव गांगुली के कार कलेक्शन में कई महंगी लग्जरी गाड़ियां मौजूद है। उनके कार के बेड़े में मर्सिडीज बेंज सीएलके 220, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी q5 समेत कई गाड़ियां खड़ी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।