Ananda Vardhan: सूर्यवंशम फिल्म (Sooryavansham Film) लगभग हर किसी ने किसी न किसी उम्र में जरूर देखी होगी। इस फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पोते का किरदार निभाने वाला बच्चा भी आपको याद ही होगा। बता दें कि यह बच्चा अब जवान हो गया है। अमिताभ बच्चन को जहरीला खीर खिलाकर पापुलैरिटी बटोरने वाले इस चाइल्ड आर्टिस्ट का रियल लाइफ नाम आनंद वर्धन (Anand Vardhan) है, जो इन दिनों तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जौहर दिखा रहे हैं।
आनंद वर्धन आज तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार है। वह अपनी अदाकारी और अपने अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। हाल-फिलहाल आनंद की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिनमें उनके नए लुक ने फैंस का दिल जीत लिया।
20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं अमिताभ के ऑनस्क्रीन पोते
सूर्यवंशम फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते का किरदार निभाने वाले मासूम से आनंद वर्धन अब जवान हो गए हैं। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में वह जाने-माने एक्टर के तौर पर पहचाने जाते हैं। बता दे आनंद वर्धन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने हुनर और प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। आनंद वर्धन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म प्रियराग्लू से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। ये उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद वह सूर्यवंशम फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते के किरदार में नजर आई थी।
कौन है आनंद वर्धन
इस फिल्म के बाद उन्होंने पापुलैरिटी के उस आयाम को छुआ, जिसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आनंद वर्धन मशहूर सिंगर पीवी श्रीनिवास के पोते हैं। बता दें श्रीनिवास ने तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ सहित कई हिंदी फिल्मों को भी टॉप हिट गाने दिए हैं। आनंद वर्धन के दादा श्रीनिवास हमेशा से यह चाहते थे कि उनका पोता एक्टर बनें और यही वजह है कि आनंद वर्धन ने अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए ये राह चुनी। इसके बाद बचपन में ही उन्होने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और आज वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024