Jiah Khan Case Verdict Live Update, Sooraj Pancholi: 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद भी जिया खान सुसाइड केस में मां की बेटी को न्याय मिलने की उम्मीद टूट गई। कोर्ट ने जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया। बता दे जिया खान ने 3 जून 2013 को जुहू स्थित अपने घर में फांसी लगा ली थी। इस दौरान मौके से एक्ट्रेस का लिखा हुआ 7 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई सारी आपबीती का खुलासा किया था और अपने प्रेमी बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोपी ठहराया था। वही जिया खान की मौत के बाद उनकी मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर बेटी की हत्या करने के इल्जाम लगाए। ऐसे में आइए हम आपको बताएं जिया खान ने उन 7 पन्नों के सुसाइड नोट में क्या क्या लिखा था?
जिया खान ने अपने सुसाइड में क्या लिखा था
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने अपनी मौत से पहले 7 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पूरा दर्द बयां किया था। उन्होंने सुसाइड नोट के जरिए अपने साथ हुई हर दर्दनाक कहानी को बयां किया था। इस दौरान ने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था- पता नहीं तुमसे यह बात कैसे कहूं, मगर अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है… इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं… अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो इसका मतलब है कि मैं जा चुकी हूं या तो इसकी तैयारी में हूं… अंदर से टूट चुकी हूं… तुम्हें शायद ही इस बात का पता हो पर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं लुम्हें टूट कर प्यार करने लगी थी और उस फेर में मैं खुद को पूरी तरह से भूल बैठी थी… मगर तुम थे कि मुझे आखरी सांस तक तड़पाते रहे, हर रोज तकलीफ देते रहे।
रिया ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा- मुझे जिंदगी में कोई रोशनी की लकीर नहीं दिखाई देती… सुबह आंख खुलती है पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता… कभी ऐसे भी दिन थे जब मैं अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने मेरे सारे सपने चूर-चूर कर दिए।

सूरज पंचोली ने जबरन किया था जिया का अबॉर्शन
जिया खान के सुसाइड नोट के बाद इस केस में उनकी मां ने सीबीआई जांच की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी दी गई। सीबीआई ने इस दौरान अपनी चार्जशीट में यह दावा किया कि साल 2013 में सुसाइड से कुछ महीने पहले जिया खान प्रेग्नेंट थी। इतना ही नहीं चार्जशीट में और भी कई दर्दनाक दावे हुए, जिसमें एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर उन्हें अबॉर्शन की दवाई देने के आरोप लगाए गए और साथ ही यह भी दावा किया गया कि सूरज पंचोली ने जिया खान के शरीर से भ्रूण को अपने हाथों से निकालकर टॉयलेट में बहाया था।
इस दौरान अपनी रिपोर्ट में सीबीआई ने यह भी दावा किया कि जिया की प्रेग्नेंसी की बात 4 हफ्ते बाद पता चली थी। वही जब सूरज को पता चला तो सूरज ने अबॉर्शन के लिए गायनोलॉजिस्ट से भी बात की। गायनोलॉजिस्ट ने इस दौरान अबॉर्शन के लिए कुछ दवाइयां दी, जैसे सूरज ने जिया खान को देकर उनका अबॉर्शन किया।