Sony Pocket AC : गर्मी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में लोग अपने घर में AC और कूलर बड़े पैमाने पर लगाते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घर के एक कमरे में ऐसी फिट कर देते हैं. आपने देखा होगा कि लोग विंडो एसी या स्प्लिट AC का इस्तेमाल ही ज्यादा करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब मार्केट में वियरेबल AC (SONY REON POCKET 5 AC) भी आ चुका है.
SONY नें लॉन्च किया वियरेबल AC (Sony Pocket AC)
सोनी ने एक शानदार AC लॉन्च किया है जिसे आप पहन कर घूम सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं SONY REON POCKET 5 AC का, जो की वियरेबल है. आपको बता दे कि इस प्रोडक्ट को 2019 में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसके लेटेस्ट वर्जन को लांच किया गया है. यह क्लाइमेट कंट्रोल डिवाइस है जिसे आप पहन कर आसानी से घूम सकते हैं.
जानिए कैसे करता है यह काम (Sony Portable AC)
यह डिवाइस थर्मो मॉड्यूल और टेंपरेचर ह्यूमिडिटी और मोशन जैसे कुछ सेंसर पर काम करता है. इसमें कई तरह के फीचर्स मिलते हैं जो आपको जबरदस्त ठंडक प्रदान करेंगे. सबसे बड़ी बात है कि इसे आप गर्मी और सर्दी दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावे Reon pocket 5 AC में आपको हीटिंग और कॉलिंग दोनों फीचर्स मिलते हैं यानी कि आप इसको आसानी से गर्मी और ठंडक में इस्तेमाल करेंगे. इसमें पांच कूलिंग लेवल और चार वार्मिंग लेवल दिया गया है. इसके साथ ही इस डिवाइस में आपको REON POCKET TAG मिलेगा जो की रिमोट सेंसर की तरह काम करेगा.
Also Read: लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Nokia लाया शानदार Smartphone, कीमत जान झूम उठेंगे आप
आपको बता दे कि यह डिवाइस रायन पॉकेट एप के सपोर्ट के साथ दिया गया है जो की iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध मिलेगा और इसे आप ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. आप इसे पहनेगें तो यह कूलिंग शुरू करेगा और निकाल कर आप इसे जब टेबल पर रखेंगे तो यह बंद हो जाएगा. यह ज्यादा महंगा नहीं है बल्कि इसकी कीमत मात्र ₹9000 हैं.
- सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखने पर नहीं लगती है पेनाल्टी, देखें सभी बैंकों के लिस्ट - June 7, 2024
- बेहद शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्मॉल सेविंग स्कीम,मिलता है 7.70% तक का ब्याज, जाने डीटेल्स - June 6, 2024
- Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa ! - June 5, 2024