भारत में एक बार फिर कोरोना (Corona Case In India) के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। दरअसल स्वास्थ्य वैज्ञानिकों का कहना है कि- देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में लोगों को संभालने की जरूरत है। कोरोना की थर्ड वेरियंट (Covid Third Wave) ओमिक्रॉन (Omicron) की दस्तक के साथ ही लोग डरे हुए हैं। वही कोरोना की पहली और दूसरी लहर में लोगों के लिए भगवान का स्वरूप बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर मदद के लिए सामने आए हैं। खुद सोनू सूद ने ट्वीट (Sonu Sood Twitt) कर लोगों के साथ इस जानकारी को साझा किया है। क्या है सोनू का यह संदेश आइए हम आपको बताते हैं।
फिर हुई सोनी की एंट्री!
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान जिसने भी सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई, उन्होंने आउट ऑफ द वे जाकर मदद करने की हर कोशिश की। वहीं तीसरी लहर की आहट सुनते ही सोनू सूद ने ट्वीट कर लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने इस दौरान एक तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत अंदाज में अपना संदेश लोगों तक पहुंचाया है।
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- कोरोना केसेस कितने भी क्यों ना बढ़ जाए… ईश्वर ना करें कभी मेरी जरूरत पड़े, लेकिन अगर कभी पड़े तो याद रखना मेरा फोन नंबर अभी वही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमेशा केवल एक फोन कॉल… सुरक्षित रहें।
बता दे सोनू सूद का नाम कोरोना की पहली लहर के बाद से ही खासा चर्चाओं में छाया हुआ है। देश में आज हर बच्चा, जवान, बूढ़ा सोनू सूद का नाम जानता है और वह यह भी जानता है कि उन्हें जरूरत पड़ी तो सोनू सूद से मदद की गुहार लगा सकते हैं। उनकी गुहार खाली नहीं जाएगी। सोनू सूद मदद जरूर करेंगे।
कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासियों मजदूरों ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई, तो उन्होंने खाने-पीने, सुरक्षित रहने, वेंटिलेटर का इंतजाम करने, ऑक्सीजन और आईसीयू के साथ-साथ बेड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर जुगत लगाई और लगातार लोगों की मदद करते रहे।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022