बिहारी बॉय अमरजीत की ब्रश करते खुली किस्मत, सोनू सूद ने फिल्म मे गाने के ऑफर के साथ भेजा टिकट, बधाई हो!

Amarjeet Jaikar Will Sing in Sonu Sood film Fateh: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो कई लोगों को रातों-रात स्टार बना चुका है। इस लिस्ट में हाल ही में एक नाम बिहार के समस्तीपुर के एक छोटे से गांव पटोरी में रहने वाले अमरजीत जयकर का भी जुड़ गया है। अमरजीत की शानदार गायकी और उनकी रूहानी आवाज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों को उनका मुरीद बना दिया है। ऐसे में अपने डेब्यू से पहले ही अमरजीत जयकर का नाम बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम से लेकर बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सोनू सूद तक की जुबान पर चढ़ गया है। आलम यह है कि सोनू सूद ने अमरजीत जयकर को अपनी फिल्म में गाने का ऑफर तक दे दिया है। इस बात का खुलासा खुद अमरजीत ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

Amarjeet Jaikar

चमक गई बिहार के अमरजीत जयकर की किस्मत

सोशल मीडिया पर हाल ही में अमरजीत जयकर का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने लोगों के साथ-साथ इंडस्ट्री के दिग्गजों को भी उनका मुरीद बना दिया। इस वायरल वीडियो में उनकी गायकी और उनकी रूहानी आवाज सुनकर सोनू सूद से लेकर सोनू निगम तक खुद को बिहारी बॉय की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। इस दौरान जहां सोनू सूद ने एक बिहारी सौ पर भारी… का तमका अमरजीत जयकर को पहनाया, तो वही सोनू निगम ने भी उनके टैलेंट की सराहना की। अमरजीत का यह वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद ने उन्हें अपनी अगली फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है।

सोनू सूद ने अमरजीत को दिया गाने का ऑफर

अमरजीत के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर सिंगर अमरजीत जेकर से बातचीत करते हुए उन्हें अपनी अगली फिल्म में गाने के लिए बुलाया है। बता दे अमरजीत जयकर 27 और 28 फरवरी को मुंबई में होंगे। इस बात की पुष्टि खुद अमरजीत जाकर ने एक इंटरव्यू के दौरान की है और बताया है कि वह जल्द ही सोनू सूद की फिल्म फतेह में गाते नजर आएंगे। सोनू सूद के इस ऑफर के साथ ही अमरजीत जयकर की किस्मत खुल गई है।

https://twitter.com/i/status/1628475226811150336

बता दे अमरजीत जयकर 30 साल के हैं और समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल के भहुआ गांव के रहने वाले हैं। गांव की गलियों में अक्सर वह घूमते फिरते और 90 के दशक के गाने गाते नजर आते हैं। हाल ही में अमरजीत का एक गाना दिल दे दिया है जान भी तुम्हें देंगे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उनके इस गाने के वायरल वीडियों के बाद से सोशल मीडिया पर शुरू हुई उनके नाम की चर्चा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही और इसी के साथ उनकी किस्मत भी पूरी तरह से पलट गई है।

Kavita Tiwari