बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के चाहने वाले की कमी नहीं हैं। अपने आवाज़ से वे श्रोता के दिल मे जादू घोल देते हैं। लंबे वक्त तक उन्होंने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में राज किया है।
जहां वे खूबसूरत सुरों और आवाज के मालिक हैं तो वहीं उनकी बेबाकी भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। सोनू निगम अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में काफी कम जानकारी उपलब्ध है।आज हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे है ।
सोनू निगम ने फिल्म जगत को एक पर एक हिट सांग दिए हैं जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं। सोनू की पत्नी का नाम मधुरिमा है और उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है। सोनू निगम और मधुरिमा की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं और उन्हें एक आइडल कपल भी मानते हैं।
सोनू और मधुरिमा की लव मैरिज हुई है, इनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। खबरो के मुताबिक ये दोनों पहली बार एक प्रोग्राम में मिले थे। इस मुलाकात के बाद फिर दोनों में प्यार हो गया। लगभग सात साल तक उन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली।
मधुरिमा सोनू निगम से 15 साल छोटी हैं
सोनू निगम की पत्नी मधुरिमा बेहद खुबसुरत हैं, अपने हुस्न से वे फिल्मी अदाकाराओं को भी टक्कर देती हैं। मधुरिमा सोनू निगम से 15 साल छोटी हैं। मधुरिमा का अपना काउचर ब्रांड है , जिसका नाम है ‘मधुरिमा निगम’ । सोनू निगम और मधुरिमा का एक बेटा भी है जिसका नाम निवान निगम है।