Sonali Phogat Death : बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे हिसार में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी बेटी यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ अपनी मां को उनके अंतिम सफर में पहले कंधा दिया और बाद में मुखाग्नि भी दी। इस दौरान श्मशान घाट में मौजूद सभी लोग सोनाली अमर रहे और सोनाली के कातिलों को फांसी हो… यह नारे लगाते नजर आए। सोनाली फोगाट को उनके अंतिम सफर पर श्रद्धांजलि देने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई भी शमशान घाट पहुंचे नजर आए।
बेटी ने दी मां सोनाली फोगाट को मुखाग्नि
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10:15 बजे सोनाली फोगाट के पार्थिव शरीर को सिविल अस्पताल की मोर्चरी से अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर वाले फार्म हाउस पर लाया गया था। यहीं पर उनके अंतिम संस्कार की सभी अंतिम रस्में की गई। इस दौरान उनकी इकलौती बेटी यशोधरा ने उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट तक कंधा दिया। सम्मान के तौर पर सोनाली फोगाट के पार्थिव शरीर पर बीजेपी का झंडा भी रखा गया था।
22 अगस्त को हुआ था सोनाली फोगाट का निधन
श्मशान घाट में सोनाली फोगाट को श्रद्धांजलि देने पार्टी के कई अन्य नेता भी पंहुचे। बता दे सोनाली फोगाट का निधन 22 अगस्त को गोवा में हुआ था। इस दौरान सोनाली फोगाट के निधन को लेकर गोवा पुलिस का कहना था कि हार्ट अटैक के बाद उनका निधन हुआ है। वहीं सोनाली फोगाट की ऑटोप्सी रिपोर्ट में कई बातें खुलकर सामने आई है। ऑटोप्सी रिपोर्ट के बाद यह कहा जा रहा है कि सोनाली के शरीर पर कई तरह के निशान मिले हैं। वही सोनाली फोगाट के परिवार ने भी उनकी मौत के पीछे हत्या की साजिश जताई है।
सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश में दो लोगों के नाम शामिल
पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल के तहत सोनाली फोगाट के पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सागवान और उनके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को कोर्ट इन दोनों को अदालत में पेश करेगी। बता दे सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप ने सुधीर सागवान पर कई गंभीर आरोप लगाये है। उन्होंने बताया कि सुधीर ने गुरुग्राम में किराए पर फ्लैट लेने के लिए सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया था। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल जारी है। जांच पड़ताल के बाद ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
सोनाली फोगाट के निधन के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं उनकी 14 साल की बेटी यशोधरा भी मां के इस तरह उन्हें अकेला छोड़ जाने से बेसुध है। मां को कंधा और मुखाग्नि देने के दौरान की सामने आई तस्वीरों में बेटी फूट-फूट कर रोती नजर आई।