बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का गोवा में सोमवार को अचानक निधन हो गया। सोनाली फोगाट के निधन (Sonali Phogat Death) के बाद से उनकी हत्या की सुई के दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। उनकी बहन, मां और भाई तीनों ने सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death Mystery) पर सवाल उठाए हैं। वहीं पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत की शुरुआती जांच में मौत की वजह दिल का दौरा बताई थी। हालांकि ऑटोप्सी रिपोर्ट (Sonali Phogat Autopsy Report) के सामने आने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि सोनाली फोगाट के शरीर पर कई घाव के निशान मिले हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद परिवार सोनाली फोगाट के निधन की जांच की मांग कर रहा है।
शक के घेरे में सोनाली फोगाट की मौत
सोनाली फोगाट के निधन के बाद उनकी हत्या के मामले में इस पूरी साजिश में दो लोगों का नाम सामने आया है। यह दोनों सोनाली फोगाट के पर्सनल असिस्टेंट बताए जा रहे हैं। सोनाली फोगाट के इन दोनों पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सागवान और सुखविंदर पर उनकी हत्या की साजिश की सुई घूमती दिखाई दे रही है।
सोनाली फोगाट के भाई ने लगाये गंभीर आरोप
याद दिला दे सोनाली फोगाट के भाई ने तीन साल पहले भी सोनाली के रेप का खुलासा किया था और कहा था कि- सोनाली फोगाट के साथ उनके साथी ही बार-बार दुष्कर्म कर रहे हैं। वहीं हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान भी सोनाली के भाई ने कहा- उन्होंने ही सोनाली फोगाट के खाने में कुछ मिलाया था और इसके बाद ही उसने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। वह दुष्कर्म के मामले में ही सोनाली फोगाट को ब्लैकमेल कर रहे थे।
कौन है सोनाली के असिसटेंट सुधीर और सुखविंदर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोनाली फोगाट के इन दोनों पर्सनल असिस्टेंट सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गोवा पुलिस इस मामले में अभी भी इंकार कर रही है। सोनाली के भाई ने आरोप लगाया है कि 3 साल पहले इन लोगों ने सोनाली के साथ यौन शोषण किया था। ऐसे में गौर करने वाली बात यह है कि सोनाली फोगाट गोवा के क्लीज होटल में पार्टी के लिए गई थी, तो यहां डिनर के दौरान ही उनके दोनों सहयोगी भी उनके साथ मौजूद थे। फिलहाल सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अभी भी जांच पड़ताल जारी है।