Sonali Phogat: कौन है सुधीर और सुखविंदर, इन दोनों पर ही लग रही सोनाली फोगाट की हत्या का आरोप

बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का गोवा में सोमवार को अचानक निधन हो गया। सोनाली फोगाट के निधन (Sonali Phogat Death) के बाद से उनकी हत्या की सुई के दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। उनकी बहन, मां और भाई तीनों ने सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death Mystery) पर सवाल उठाए हैं। वहीं पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत की शुरुआती जांच में मौत की वजह दिल का दौरा बताई थी। हालांकि ऑटोप्सी रिपोर्ट (Sonali Phogat Autopsy Report) के सामने आने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि सोनाली फोगाट के शरीर पर कई घाव के निशान मिले हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद परिवार सोनाली फोगाट के निधन की जांच की मांग कर रहा है।

Sonali Phogat

शक के घेरे में सोनाली फोगाट की मौत

सोनाली फोगाट के निधन के बाद उनकी हत्या के मामले में इस पूरी साजिश में दो लोगों का नाम सामने आया है। यह दोनों सोनाली फोगाट के पर्सनल असिस्टेंट बताए जा रहे हैं। सोनाली फोगाट के इन दोनों पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सागवान और सुखविंदर पर उनकी हत्या की साजिश की सुई घूमती दिखाई दे रही है।

Sonali Phogat

सोनाली फोगाट के भाई ने लगाये गंभीर आरोप

याद दिला दे सोनाली फोगाट के भाई ने तीन साल पहले भी सोनाली के रेप का खुलासा किया था और कहा था कि- सोनाली फोगाट के साथ उनके साथी ही बार-बार दुष्कर्म कर रहे हैं। वहीं हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान भी सोनाली के भाई ने कहा- उन्होंने ही सोनाली फोगाट के खाने में कुछ मिलाया था और इसके बाद ही उसने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। वह दुष्कर्म के मामले में ही सोनाली फोगाट को ब्लैकमेल कर रहे थे।

Sonali Phogat

कौन है सोनाली के असिसटेंट सुधीर और सुखविंदर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोनाली फोगाट के इन दोनों पर्सनल असिस्टेंट सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गोवा पुलिस इस मामले में अभी भी इंकार कर रही है। सोनाली के भाई ने आरोप लगाया है कि 3 साल पहले इन लोगों ने सोनाली के साथ यौन शोषण किया था। ऐसे में गौर करने वाली बात यह है कि सोनाली फोगाट गोवा के क्लीज होटल में पार्टी के लिए गई थी, तो यहां डिनर के दौरान ही उनके दोनों सहयोगी भी उनके साथ मौजूद थे। फिलहाल सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अभी भी जांच पड़ताल जारी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।