‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आयेंगी सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय-टाइगर संग करेंगी रोमांस, जाने कितनी ली है फीस?

Sonakshi Sinha In Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ऐलान हो गया है। वहीं इस फिल्म के ऐलान के साथ ही अब फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत जैसे दमदार फिल्में देने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर अपने इस एक्शन पैक्ड फिल्म में इन दोनों दमदार एक्टरों के ऑपोजिट किसे हीरोइन लेने वाले हैं? तो बता दे की हीरोइन के नाम का खुलासा भी हो गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में लीड हीरोइन के तौर पर सोनाक्षी सिन्हा नज़र आने वाली है।

Sonakshi Sinha In Bade Miyan Chote Miyan

सोनाक्षी सिन्हा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा इस साल दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली है। साल 2023 में सोनाक्षी सिन्हा, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी और टाइगर बेबी फिल्म की दहाड़ में अभिनय करती नजर आएंगी। इन दोनों प्रोजेक्ट के अलावा अब सोनाक्षी सिन्हा के पास फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में बतौर लीड एक्ट्रेस एक और नया ऑफर आ गया है। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखाई देंगी।

Sonakshi Sinha In Bade Miyan Chote Miyan

टाइगर के साथ पहली बार आयेंगी सोनाक्षी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़े मियां छोटे मियां टीम ने मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और दूसरा शेड्यूल मार्च के आखिरी महीने तक स्कॉटलैंड और अबू धाबी में किया जा सकता है। फिल्म के बारे में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि- मैं बड़े मियां छोटे मियां का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। अक्षय के साथ काम करना हमेशा काफी एक्साइटमेंट भरा रहा है। वही टाइगर के साथ में पहली बार कोई मूवी कर रही हूं। अली अब्बास जफर कमाल के डायरेक्टर है और मुझे पूरी उम्मीद है कि बड़े मियां छोटे मियां भी उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा बनेगी। मैं चाहती हूं कि दर्शक इस फिल्म को देखने जाएं और मनोरंजन का लुत्फ भी उठाएं।

Sonakshi Sinha In Bade Miyan Chote Miyan

कितनी है बड़े मियां छोटे मियां की कास्ट की फीस?

बता दें कि इस फिल्म के बजट का 60% अमाउंट स्लैब्स की फीस में जा रहा है। यह फिल्म अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां का रीमिक्स सीक्वल है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने 150 करोड रुपए और टाइगर श्रॉफ ने 50 करोड़ों रुपए फीस ली है। फिलहाल सोनाक्षी की फीस को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।