कहा जाता है कि अगर कोई चीज आपको पानी है तो उसके लिए कड़ी मेहनत और तपस्या करनी पड़ती। सफलता की कोई उम्र नहीं होती। अगर आपमें जज्बा है तो आप बुढ़ापे में भी किसी काम को कर सकते हैं और अगर आप में आलस में है तो आप भरी जवानी में भी कोई काम नहीं कर सकते हैं. इस आर्टिकल के जरिए हम बॉलीवुड के ऐसे कलाकार के बारे में बात करेंगे जिन्होंने काफी उम्र के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन आज वे इस इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं। आइये ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारें में जानते हैं।
संजय मिश्रा
अपने कॉमिक टाइमिंग से सब को लोटपोट कर देने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजय मिश्रा एक अच्छे कलाकार हैं। उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए। फिल्मों में छोटे से बड़े रोल करने में उन्होंने कोई भेदभाव नहीं किया उन्हें जो रोल मिला उन्होंने हर रोल को बखूबी निभाया। संजय मिश्रा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘ओ डार्लिंग ये है इंडिया’ से 33 साल की उम्र में की।
किरण खेर
किरण खेर आज बॉलीवुड के मशहूर कलाकार है हालांकि उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए। किरण खेर ने फिल्म पेस्टोंजी से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिल्म देवदास के जरिए इन्हें पहचान मिली थी। किरण खेर कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। किरण खेर बॉलीवुड कलाकार के साथ-साथ चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद भी हैं।
अमरीश पुरी
बॉलीवुड में नकारात्कमक किरदार निभाने के लिए फेमस मोगेंबो यानि अमरीश पुरी फिल्मों में आने से पहले एक बीमा कम्पनी में नौकरी किया करते थे। नौकरी के साथ साथ ही उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया लेकिन एक ऑडिशन में फिल्म निर्माता ने उनसे कहा कि उनका चेहरा बड़ा पथरीला है इसलिए वह उन्हें फिल्मों में नहीं ले सकते। हालांकि 40 साल की उम्र में अमरीश पुरी ने ‘रेशमा और शेरा’ के जरिए फिल्मों में डेब्यू की। इसके बाद उन्होंने जो पहचान बनाई है वह हर कोई जानता है।
बोमन ईरानी
बोमन ईरानी ने हिंदी फिल्मों में नकारात्मक किरदार से लेकर कॉमेडी किरदार को निभाया है। इन्होंने मुंबई के मीठाबाई कॉलेज से पढ़ाई के बाद मुंबई के ताज होटल में 2 सालों तक काम किया। आपको बता दें कि बोमन ईरानी ने तकरीबन 42 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था। बोमन ईरानी डॉन, दिलवाले, पीके और 3 ईडियट्स जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024