मार्केट में धमाल मचाने आई 3 शानदार सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 105km की है रेंज, कीमत 60 हजार

Sokudo electric scooter: पेट्रोल डीजल के बढ़ते रेट को देखते हुए लोग आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के खरीदारी पर ज्यादा ध्यान देते हैं. तमाम कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. अब Sokudo इलेक्ट्रिक ने भी भारतीय बाजार में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा है. यह तीनों नए मॉडल FAME II के मानकों का पालन करते हैं. इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट फायर प्रूफ लिथियम फेरो फास्फेट बैट्री और साथ ही चार्जिंग के लिए 15 एमप कनवर्टर जैसे तमाम फीचर्स दिए जा रहे हैं.

यह एक धीमी गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और सबसे बड़ी बात है इसके लिए आपको आरटीओ के साथ रजिस्टर होने की आवश्यकता नहीं है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन बेहद ही शानदार है और इसमें तमाम तरह के शानदार फीचर्स भी मिल रहे हैं.

जानिए इसके वेरिएंट्स और कीमत Sokudo electric scooter Price

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अधिक नहीं है आप अपने बजट में इसे खरीद सकते हैं.100 किलोमीटर रेंज वाले सिलेक्ट 2.2 की कीमत 85,889 रुपए से शुरू होती है, वही 100 किलोमीटर तक के रेंज वाले रैपिड 2.2 EV की कीमत 79,889 रुपए तक आती है. 105 किलोमीटर तक की रेंज वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 59,889 रुपए है. आपको बता दे कि यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी को ABS प्लास्टिक बॉडी से निर्माण किया गया है जिसकी मोटी 3.5mm से 5.25mm तक है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री पैक पर 3 साल की वारंटी और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल की वारंटी मिलती है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: OLA का होश उड़ाने HERO ने लॉंच किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बेहद कम, फीचर्स है शानदार

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी का कहना है कि उन्होंने 2023 में इसके बिक्री में 36 परसेंट की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का मानना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच होने के बाद इसे 15 से 20% मार्केट मिलेगा. Sokudo electric India के संस्थापक और कमांडर प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि यह हमें अधिकांश अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की तुलना में एक बेहतर और विश्वसनीय मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता के रूप में उभरने में मदद करेगी.

Share on