सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का है। साथ ही वीडियो को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि आर्यन खान ने अमेरिका में एयरपोर्ट पर पेशाब कर दिया है। दरअसल हाल ही में आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था। आर्यन तभी से लगातार खबरों में छाए हुए हैं। वही व्हाट्सएप से लेकर ट्विटर पर आर्यन खान का यह वीडियो और तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं। क्या है इस वायरल तस्वीर और वीडियो की सच्चाई, आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
क्या है वायरल वीडियो?
व्हाट्सएप से लेकर ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि- यह है अमीर बाप का वह चरसी बेटा, जिस के जेल में बस कुछ दिन रहने पर मीडिया ने ऐसी हाय तौबा मचाई थी, जैसे देश में आपातकाल आ गया हो। अब देखिए ,कैसे यह ड्रग्स लेकर देश को बदनाम कर रहा है। यह वीडियो 2 साल पहले अमेरिका का है, जहां इसने नशे में एयरपोर्ट पर पेशाब कर दिया था और फिर पुलिस ने इसकी पिटाई की थी। वाह रे, बाप को अमेरिका नंगा करता है और बेटा खुद नंगा हो जाता है।
https://twitter.com/humlogindia/status/1477925136783265792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1477925136783265792%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Ffact-check%2Fsocial-media-fact-check%2Fsrk-son-aryan-khan-video-pic-viral-peeing-on-airport-know-truth%2F
सच्चाई जानने के लिए किया ट्वीट
वही लगातार इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक ट्विटर हैंडलर ने इसे शेयर करते हुए इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की। उन्होंने लिखा- अभी-अभी यह वीडियो एक मित्र ने भेजा है। कहा जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है और यह हरकत अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर हुई है। कृपया इस बारे में ज्यादा जानकारी मिले तो जरूर बताएं। इस वीडियो को ‘hunlogindia’ नाम के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
वही जब इस वीडियो को लेकर सर्च इंजन के माध्यम से रिवर्स इमेज सर्च के सहारे इसकी सच्चाई पररखने और जांचने की कोशिश की गई, तो रेडिट का एक पेज दिखा, जहां इस बार लोग इस वीडियो को लेकर चर्चा कर रहे थे। 3 साल पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो में लिखा गया था कि एयरपोर्ट पर शराब पीकर एक व्यक्ति ने पेशाब कर दिया। कुछ लोगों ने लिखा कि- नशे में होने के कारण वह कंट्रोल नहीं कर पाया और उसने एयरपोर्ट पर पेशाब कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने इसकी इस हरकत पर इसे जेल भेजने के लिए भी कमेंट किया।
इसके बाद साल 2013 से जुड़ी एक खबर मिली यह खबर 22 फरवरी 2013 की है, जिसमें इसकी सच्चाई पूरी तरह से सामने आ गई। असल में वीडियो में दिख रहा व्यक्ति आर्यन खान नहीं, बल्कि 2009 से 12 में The Twilight Saga सीरीज की 4 फिल्मों में काम करने वाले ब्रोंसन पेलेटियर है। कनाडा के इस अभिनेता की उम्र 35 साल है। दिसंबर 2012 की इस घटना के बारे में उनके विकीपीडिया पेज पर भी लिखा हुआ है। इस घटना के बाद उन्हें 2 साल प्रोबेशन में भी भेजा गया था।
ऐसे में साफ है कि यह वीडियो शाहरुख खान के बेटे का नहीं, बल्कि कनाडा के अभिनेता ब्रोंसन पेलेटियर का है। यह वीडियो 9 साल पुराना है। ऐसे में इस बात की पुष्टि होती है कि इस वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है।