बेटियों को सरकार दे रही हर महीने 5000 रुपये? चाहिए तो आज ही करें ये काम, जाने पूरी खबर

केंद्र सरकार (Central Government) देश के तमाम हिस्सों में लगातार नई-नई स्कीम (New Government Scheme) चला रही है। इस कड़ी में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की आर्थिक सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। वही केंद्र सरकार की नई-नई योजनाओं (Government New Scheme) के साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई तरह की योजनाओं के पोस्ट वायरल (Social Media Viral Post) हो रहे हैं, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि पीएम कन्या आशीर्वाद योजना (PM Kanya Aashirwaad Yojana) के मद्देनजर सरकार आपकी बेटियों को हर महीने ₹5000 दे रही है। क्या है इस वायरल खबर की पूरी सच्चाई है… हम आपको बताते हैं।

क्या सरकार दे रही बेटियो को 5000 रुपये

पीआईबी की ओर से ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा है कि- एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को हर महीने ₹5000 की नगद राशि दी जा रही है। पीआईबी ने इस यूट्यूब वीडियो में किए जा रहे सभी दावों को फर्जी करार दिया है। साथ ही बताया है कि केंद्र सरकार की ओर से इस नाम की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है।

कोई भी करा सकते हैं वायरल मैसेज की सच्चाई

बता दें कि पीआईबी की ओर से जारी किए गए ट्वीट में इस योजना को पूरी तरह झूठा करा दिया गया है। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि अगर आपके पास भी इस तरह के कोई वायरल मैसेज आते हैं, तो उन पर क्लिक करने से पहले उसकी फैक्ट जांच जरूर करें। यानी यह जरूर जांच लें कि वह मैसेज फर्जी है या फिर सच है। सीआईडी के जरिए फैक्ट चेक करना बेहद आसान होता है।

कैसे करें वायरल मैसेज की सच्चाई

पीआईबी के जरिए किसी भी खबर की सच्चाई जांचने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट के इस लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा इसके अलावा आप चाहे तो व्हाट्सएप नंबर 8799711259 इस पर या फिर ऑफिशल मेल आईडी [email protected] पर भी वीडियो को भेज कर उसकी जांच करवा सकते हैं और सोशल मीडिया के जरिए हो रहे फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।