Who is Smriti Irani Son In Law Arjun Bhalla? केंद्रीय मंत्री और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी आज राजस्थान के नागौर के खींवसर कोर्ट में शादी के बंधन में बनने वाली है। बता दें शैनेल ईरानी की शादी अर्जुन भल्ला से हो रही है। दोनों की शादी की तैयारियां 7 तारीख से ही शुरू हो गई थी। 7 तारीख को मेहंदी और संगीत की रस्मे की गई और आज शादी होगी। हालांकि ईरानी परिवार ने खींवसर 7 को 9 तारीख तक के लिए बुक किया है। ऐसे में यह साफ है कि शादी की रस्में 9 तारीख तक चलने वाली है।
शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी
बता दे शैनेल ईरानी जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी है। शैनेल ईरानी और स्मृति ईरानी के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। जो अक्सर सामने आती फैमली तस्वीरों में नजर आता है। शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 7 फरवरी से ही शुरू हो गए हैं, जो 9 फरवरी तक चलेंगे। शादी की तैयारियों के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ईरानी पहले ही जोधपुर पहुंच चुके हैं।
कौन है स्मृति ईरानी के दामाद अर्जुन भल्ला
स्मृति ईरानी के दामाद का नाम अर्जुन भल्ला है। अर्जुन भल्ला का जन्म टोरंटो के कनाडा में हुआ है। वह अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। बता दे अर्जुन ने अपने शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से की है। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर से अपना एलएलबी किया है। बता दें अर्जुन भल्ला 2014 में कनाडा में अकाउंट मैनेजर के तौर पर काम करते थे। इसके अलावा वह कई कंपनियों के लीगल इंटर्न के रूप में भी काम कर चुके हैं। फिलहाल अर्जुन लंदन में एमबीए कर रहे हैं।
कैसा है स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी का ससुराल
अर्जुन भल्ला के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक भाई भी है, जिसका नाम अमर भल्ला है। बता दे अर्जुन भल्ला के पिता का नाम सुनील भल्ला है और उनकी माता का नाम सबीना भल्ला है। हालांकि भल्ला परिवार के कारोबार को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की लव स्टोरी
अर्जुन भल्ला और शैनेल ईरानी काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने 25 सितंबर 2021 को सगाई की थी और दुनिया के सामने खुलेआम अपने प्यार का इजहार भी किया था। वही अपनी बेटी की सगाई की तस्वीरों को खुद स्मृति ईरानी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर लिखा था कि- ये उस आदमी के लिए जिसके साथ अब हमारी जान है, अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है।