Tuesday, March 21, 2023
spot_img

दुल्हन बनेगी स्मृति ईरानी की बेटी शर्लिन, दुबई में सगाई के बाद अब NRI संग जैसलमेर में करेंगी शाही शादी, देखे प्लानिंग

Smriti Irani Daughter Shanelle Irani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को फाइनली जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी में परिवार वालों और कुछ करीबी लोगों के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी नजर आए। शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई। वही अब एक और शाही शाद की तैयारी चल रही है। बता दें ये शादी केंद्रीय मंत्री और टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी शनिल और अर्जुन भल्ला की होगी, जो राजस्थान के जैसलमेर में काफी ग्रैंड तरीके से की जाएगी।

whatsapp

Smriti Irani Daughter Shanelle Irani

दुल्हन बनेंगी स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी

बता दे स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी की शादी बेहद ग्रैंड तरीके से होगी। शनेल की शादी अर्जुन भल्ला से 8 फरवरी को खींवसर फोर्ट में होने जा रही है। इसी फोर्ट में बीते साल अर्जुन ने शनेल को प्रपोज किया था। वहीं अब दोनों इसी फोर्ट में अपने नए जीवन की शुरुआत भी करने जा रहे हैं।

Smriti Irani Daughter Shanelle Irani

whatsapp-group

बता दे इस रॉयल वेडिंग में दोनों परिवारों के साथ-साथ कुछ खास लोग भी शामिल होंगे। मालूम हो कि मंगलवार शाम को मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम शुरू हो गए थे। आज यानी 8 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधेगे। हालांकि ईरानी परिवार ने फोर्ट को 9 फरवरी तक के लिए बुक किया है।

Smriti Irani Daughter Shanelle Irani

स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी की शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है। शादी में सिर्फ बेहद करीबी लोगों को ही बुलाया गया है। अभी तक शादी के वीआईपी गेस्ट की लिस्ट सामने नहीं आई है। हालांकि यह साफ है कि यह शादी काफी ग्रैंड तरीके से होने वाली है, जिसमें कुछ स्पेशल वीआईपी गेस्ट भी शामिल होंगे।

Smriti Irani Daughter Shanelle Irani

कौन है स्मृति ईरानी के दामाद अर्जुन भल्ला?

स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला का जन्म टोरंटो के कनाडा में हुआ है। वह अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। बता दे अर्जुन ने अपने शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से की है ।इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ लीसेस्टर से अपना एलएलबी किया है। बता दे अर्जुन भल्ला 2014 में कनाडा में अकाउंट मैनेजर के तौर पर काम करते थे। इसके अलावा वह कई कंपनियों के लीगल इंटर्न के रूप में भी काम कर चुके हैं। फिलहाल अर्जुन लंदन में एमबीए कर रहे हैं।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles