Skin Care: पिंपल्स की समस्या जड़ से खत्म कर देगा यह घरेलू टिप्स, शीशे की तरह चमक जाएगा त्वचा

Skin Care: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि गर्मियों में धूप के वजह से चेहरा खराब हो जाता है. धूल मिट्टी का सीधा असर चेहरे पर पड़ता है और इससे चेहरे पर कील मुंहासे होने लगते हैं और टैनिंग की समस्या भी बढ़ने लगती है.

अधिकतर लोगों को पिंपल्स की समस्या परेशान करती है. पिंपल्स एक ऐसी समस्या है जो कि युवाओं को काफी ज्यादा परेशान करता है और यह पिंपल्स की समस्या परेशान कर रही है.

पिंपल्स की समस्या दूर करने के लिए करें यह काम(Skin Care)

ठंडे पानी से चेहरे को धोए.

रोजाना चेहरे को कम से कम तीन बार 5 मिनट तक ठंडे पानी से धोएं.

whatsapp channel

google news

 

ज्यादा पानी पिए.

दिनभर में लगभग 10 से 12 गिलास पानी पीएं.

संतुलित आहार ले.

संतुलित आहार लें.

वसायुक्त भोजन और जंकफूड से परहेज करें.

योग और कसरत करें.

चेहरे के लिए योग और कसरत करें.

ऑयली मेकअप से बचे.

ग्रीजी और ऑयली मेकअप से बचें.

स्क्रीन मसाज करें.

Also Read:Bihar News: बिहार के 58 लाख परिवार को मिलगा 5 लाख का कैशलेस इलाज, कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होगी बंद

15 दिन में एक बार फ्रूट क्रीम से मसाज करें और हर हफ्ते स्क्रब करें.मसाज से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स मुलायम हो जाएं और मुलायम पड़ने पर यह आसानी से निकल जाते हैं.

चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करें.

फ्रूट क्रीम के लिए मलाई को पपीते और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। वहीं स्क्रब के लिए चीनी और कॉफी का इस्तेमाल करें.

होममेड पेस्ट लगाए

ध्यान रहे कि मवाद और पानी वाले मुंहासों पर मसाज न करें। उनके लिए होममेड पेस्ट ही उपयोग में लाएं.

Also Read:  पुराना कूलर करेगा AC की तरह काम, इन टिप्स को करें फ़ॉलो, गर्मी में कूल कूल हो जाएगा कमरा

ज्यादा देर धूप में ना रहे.

Also Read:Weather News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी सहित इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

धूप में ज्यादा देर तक न रहें.


टी ट्री ऑयल लगा सकते हैं.


तनाव से दूर रहें.

Share on