Thursday, December 7, 2023

अपने से 16 साल छोटी इस लड़की पर आया सिंगर मीका सिंह का दिल, बोले जल्द करुगा शादी

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर मीका सिंह के गानों से हर कोई रूबरू हो चुका है। मीका सिंह ने आज तक नज़ाने कितने हिट गाने दिए हैं जिस पर लोग खूब थिरकते हैं। मीका सिंह ने हिंदी गानों के अलावा पंजाबी गाने साथ ही बंगाली फिल्म मे गाने गा चुके हैं। मिका सिंह ने सावन मे लग गई आग  गाने से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। यह गाना आज भी उतना ही सुपर डुपर हिट है जितना उनके डेब्यू के वक्त।

मीका सिंह के गीतो को पार्टी सॉन्ग पसंद करने वाले हर कोई सुन चुका है। एक खबर आई है कि मीका सिंह प्यार में अपना दिल हार चुके हैं और बहुत जल्द शादी करने वाले हैं।  आइए जानते हैं कि मीका सिंग किस से शादी करने वाला है।

मीका सिंह की फिलहाल में उम्र 46 साल की हो चुकी है और वो अभी भी कुंवारे हैं। मीका सिंह ने अपने फँस को बताया कि वह बहुत जल्द ही शादी करने वाले हैं। एक इंटरव्यू में उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो मिका सिंह ने कहा कि उन्हें सनम रे फिल्म की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से शादी करनी है। उर्वशी रौतेला 2015 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुके हैं। उर्वशी ने बॉलीवुड में बहुत से हिट फिल्में दी हैं और साथ ही बहुत से गानों पर थिरकति हुई भी नज़र आई हैं|

 
whatsapp channel

तकरीबन 17 साल छोटी है उर्वशी

आपको यह बता दें कि उर्वशी की उम्र केवल 28 साल है और वो मिका सिंह से तकरीबन तकरीबन 17 साल छोटी है। गौर करने वाली बात यह है कि क्या यह दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे? जब हमने उर्वशी  से शादी के प्लॅनिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल कोई शादी नहीं करनी है। वह जब उनके चचेरे बहिन  की शादी हो जाएगी, उसके बाद ही अपनी शादी करेगी। उन्हें अभी फिलहाल करियर में ध्यान देना है। हालांकि मीडिया के सामने उर्वशी और मीका सिंह दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles