अपनी मधुर आवाज और अपने सुरीले ताज के साथ हर दिल को छू लेने वाली लोकप्रिय शास्त्रीय गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मैथिली ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत एक रियलिटी शो से की थी, लेकिन आज वह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपने शोज करती है। मैथिली ठाकुर जब पहली बार दिल्ली आई थी तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद मैथिली ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू (Maithili Thakur Interview) के दौरान किया था इस दौरान मैथिली ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की थी।
अंग्रेजी के कारण मजाक उड़ाते थे बच्चे
मैथिली ठाकुर ने इस दौरान बताया कि जब वह पहली बार दिल्ली आए थे और उन्होंने स्कूल में एडमिशन लिया था। इस दौरान लोग उनका अंग्रेजी भाषा को लेकर बहुत मजाक उड़ाते थे। मैथिली ने कहा शुरुआत में मैं स्कूल नहीं जाती थी, लेकिन जब मैंने देखा कि सभी बच्चे स्कूल जाते हैं तो मैंने भी स्कूल जाना शुरू कर दिया। मेरा दाखिला छठी क्लास में हुआ, लेकिन उस दौरान मुझे कुछ समझ नहीं आता था। मेरी अंग्रेजी की वजह से मुझे कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था।
मैथिली ने बताया कि जब भी टीचर अंग्रेजी में कुछ पढ़ाती थी तो बच्चे कुछ ना कुछ पूछ ही लेते थे। ऐसे में मैं बिल्कुल ब्लैंक हो जाती थी। जब उन्हें यह पता चला कि मैं बिहार से हूं तो वह जानबूझकर मुझसे अंग्रेजी में बात करते थे। वह सिर्फ यह देखने के लिए ऐसा करते थे कि मैं उनका जवाब दे पाती हूं या नहीं… मुझे याद है एक बार मेरी टीचर ने मुझसे किसी किताब के बारे में पूछा, तो मैंने बोला- खोज रही हूं… मेरा ऐसा जवाब सुनकर क्लास के बाकी सभी बच्चे जोर जोर से हंसने लगे थे।
अंग्रेजी के साथ हिन्दी में भी करना पड़ा सुधार
मैथिली ठाकुर ने इस दौरान कई दूसरी बातों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मुझे आज भी याद है कि उस दौरान मुझे सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं हिंदी के शब्दों को लेकर भी काफी कुछ सीखने को मिला था। मैंने धीरे-धीरे खुद को सुधारना शुरू किया। मैंने दिल लगाकर पढ़ाई की ताकि सबके सामने मेरा आत्मविश्वास हमेशा बना रहे। इस दौरान मेरे अंदर कई बदलाव भी आए।
पिता की सीख के साथ मिली सफलता
मैथिली ने बताया कि मेरे साथ उस दौरान स्कूल में जो कुछ भी होता था वह मैं अपने माता-पिता को बताती थी, लेकिन मेरे पिता रोने पर मुझे हमेशा शांत करवा कर एक ही बात कहते थे, जो बोलता है उसे बोलने दो… तुम बस अपना काम करो… मैथली ने स्कूल में रहने के दौरान ही कई राज्यों और राष्ट्रीय स्तर पर राज्कीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में न सिर्फ भाग लिया था, बल्कि कामयाबी भी हासिल की थी।
रियलिटी शो से मिली थी मैथली को पॉपुलैरिटी
हालांकि मैथिली ठाकुर को पहली बार प्रसिद्धि एक रियलिटी शो राइजिंग स्टार से मिली थी। इस शो में उनके गाने को ना सिर्फ पसंद किया गया था, बल्कि वह शो की फर्स्ट अगर अब भी रही थी। इस शो को जीतने के बाद भी उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर हर घर में अपनी पहचान मिली थी।