Maithili Thakur: जब पिता के सामने फूट-फूटकर रोती थीं गायिका मैथिली ठाकुर, दोस्त थे वजह

अपनी मधुर आवाज और अपने सुरीले ताज के साथ हर दिल को छू लेने वाली लोकप्रिय शास्त्रीय गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मैथिली ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत एक रियलिटी शो से की थी, लेकिन आज वह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपने शोज करती है। मैथिली ठाकुर जब पहली बार दिल्ली आई थी तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद मैथिली ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू (Maithili Thakur Interview) के दौरान किया था इस दौरान मैथिली ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की थी।

Maithili Thakur

अंग्रेजी के कारण मजाक उड़ाते थे बच्चे

मैथिली ठाकुर ने इस दौरान बताया कि जब वह पहली बार दिल्ली आए थे और उन्होंने स्कूल में एडमिशन लिया था। इस दौरान लोग उनका अंग्रेजी भाषा को लेकर बहुत मजाक उड़ाते थे। मैथिली ने कहा शुरुआत में मैं स्कूल नहीं जाती थी, लेकिन जब मैंने देखा कि सभी बच्चे स्कूल जाते हैं तो मैंने भी स्कूल जाना शुरू कर दिया। मेरा दाखिला छठी क्लास में हुआ, लेकिन उस दौरान मुझे कुछ समझ नहीं आता था। मेरी अंग्रेजी की वजह से मुझे कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था।

Maithili Thakur

मैथिली ने बताया कि जब भी टीचर अंग्रेजी में कुछ पढ़ाती थी तो बच्चे कुछ ना कुछ पूछ ही लेते थे। ऐसे में मैं बिल्कुल ब्लैंक हो जाती थी। जब उन्हें यह पता चला कि मैं बिहार से हूं तो वह जानबूझकर मुझसे अंग्रेजी में बात करते थे। वह सिर्फ यह देखने के लिए ऐसा करते थे कि मैं उनका जवाब दे पाती हूं या नहीं… मुझे याद है एक बार मेरी टीचर ने मुझसे किसी किताब के बारे में पूछा, तो मैंने बोला- खोज रही हूं… मेरा ऐसा जवाब सुनकर क्लास के बाकी सभी बच्चे जोर जोर से हंसने लगे थे।

Maithili Thakur

अंग्रेजी के साथ हिन्दी में भी करना पड़ा सुधार

मैथिली ठाकुर ने इस दौरान कई दूसरी बातों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मुझे आज भी याद है कि उस दौरान मुझे सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं हिंदी के शब्दों को लेकर भी काफी कुछ सीखने को मिला था। मैंने धीरे-धीरे खुद को सुधारना शुरू किया। मैंने दिल लगाकर पढ़ाई की ताकि सबके सामने मेरा आत्मविश्वास हमेशा बना रहे। इस दौरान मेरे अंदर कई बदलाव भी आए।

Maithili Thakur

पिता की सीख के साथ मिली सफलता

मैथिली ने बताया कि मेरे साथ उस दौरान स्कूल में जो कुछ भी होता था वह मैं अपने माता-पिता को बताती थी, लेकिन मेरे पिता रोने पर मुझे हमेशा शांत करवा कर एक ही बात कहते थे, जो बोलता है उसे बोलने दो… तुम बस अपना काम करो… मैथली ने स्कूल में रहने के दौरान ही कई राज्यों और राष्ट्रीय स्तर पर राज्कीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में न सिर्फ भाग लिया था, बल्कि कामयाबी भी हासिल की थी।

Maithili Thakur

रियलिटी शो से मिली थी मैथली को पॉपुलैरिटी

हालांकि मैथिली ठाकुर को पहली बार प्रसिद्धि एक रियलिटी शो राइजिंग स्टार से मिली थी। इस शो में उनके गाने को ना सिर्फ पसंद किया गया था, बल्कि वह शो की फर्स्ट अगर अब भी रही थी। इस शो को जीतने के बाद भी उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर हर घर में अपनी पहचान मिली थी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।