Gadar 2 tara singh ki bahu: साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल 22 सालों बाद गदर 2 के साथ फिर से रिलीज होने वाला है। गदर 2 को लेकर फैंस के बीच पहले से ही एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है। वहीं जैसे-जैसे इसकी रिलीज़ डेट पास आती जा रही है, सोशल मीडिया पर गदर 2 को लेकर चर्चाओं का बाजार भी उतना ही ज्यादा गर्म होता जा रहा है। हाल फिलहाल गदर 2 में तारा और सकीना की बहू का किरदार निभाने वाली जीत की पत्नी सबसे ज्यादा चर्चा में है। बता दें यह किरदार खूबसूरत अदाकारा सिमरत कौर निभाएंगी। इनकी खूबसूरती के चर्चे इस समय सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बने हुए हैं।
22 साल बाद वापिस आ रहे तारा-सकीना
अनिल शर्मा के निर्देशन में साल 2001 में बनी फिल्म गदर का सीक्वल गदर 2 इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगा। गदर2 में अमरीश पुरी सहित कुछ ऐसे अभिनेता हैं जो नजर नहीं आएंगे, क्योंकि इन लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। तो वहीं जहां फिल्म में इन किरदारों के रोल निभाते कुछ अलग चेहरे नजर आएंगे, तो वहीं फिल्म में तारा और सकीना के बेटे जीते उत्कर्ष शर्मा अब 21 साल बड़े हो गए हैं। गदर 2 में वह भी नजर आ रहे हैं। बता दे इस बार उनके साथ साथ उनकी पत्नी भी फिल्म में दिखाई देगी और यह रोल एक्ट्रेस सिमरत कौर निभाएंगी, जो तारा सिंह की बहू है।
सास सकीना को बराबर की टक्कर देती है बहु सिमरत
तारा सिंह की बहू सिमरत कौर सिर्फ खूबसूरती के मामले में ही जबरदस्त नहीं है, बल्कि बोल्डनेस के मामले में तो वह अपनी सास सकीना को भी मात देती है। सोशल मीडिया पर सिमरत कौर की हर दिन कई नई तस्वीरें वायरल होती है, जिसमें उनकी खूबसूरती से लेकर उनकी बोल्ड अदाओं तक सब जहरदस्त है। सभी तस्वीरों में सिमरत कौर अपने ग्लैमरस अवतार का तड़का लगा अक्सर फैंस की धड़कनें बढ़ाती नजर आती है। यही वजह है कि सिमरत कौर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी हर तस्वीर शेयर होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो जाती है।
कौन है तारा और सकीना की बहू सिमरत कौर
सिमरत कौर ने साल 2017 में ऋषि की तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘प्रेमथो मी कार्तिक’ में कार्तिकेय गुम्माकोंडा के साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से अभिनय की दुनिया में आई सिमरत कौर गदर 2 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। इसके अलावा सिमरत कौर को साल 2018 में ‘परिचयम’ और ‘सोनी’ में अभिनय करते भी देखा जा चुका है। इसके साथ ही साल 2019 में उन्होंने तेलुगू रोमांटिक किलर फिल्म डर्टी हरी में भी लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था।
पंजाबी एल्बम में धमाल मचा चुकी है सकीना की बहूरानी
इसके अलावा सिमरत कौर ‘बुर्ज खलीफा’ और ‘लारा लप्पा’ जैसे पंजाबी म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी है। साल 2022 में सिमरत कौर का नाम सबसे ज्यादा तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने नागार्जुन की बांगराजू में कैमियो का रोल निभाया। साथ ही बता दें कि सिमरत कौर मीका सिंह की म्यूजिक वीडियो ‘तेरे बिन जिंदगी’ में भी काम कर चुकी हैं। हाल फिलहाल वह अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में है।