Sidharth Shukla: बिग बॉस 13 के विनर (Bigg Boss 13 Winner) और बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को एक साल से ज्यादा हो गए हैं। सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 की ट्राफी जीतने के बाद लोगों के दिलों में आपने जो जगह बनाई उसे भर पाना मुश्किल है। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2021 में 2 सितंबर को अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके अचानक चले जाने से उनके फैंस उदास हो गए थे। ऐसे में आज हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी उनके अभिनय की एक पुरानी याद की झलक दिखलाते है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। इस वीडियो में वह भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monolisa) के साथ नजर आए थे।
वायरल हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का पुराना वीडियो
मोनालिसा और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों की शान फॉलोइंग लाखों नहीं करोड़ों में जहां एक ओर सिद्धार्थ शुक्ला मैं हिंदी टेलीविज़न वेब सीरीज हिंदी सिनेमा के जरिए अपने अभिनय का सिक्का चमकाया तो वही मोनालिसा को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है हाल फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला और मोनालिसा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल इस वीडियो को खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ ने मोनोलिसा के साथ इस गाने में किया था काम
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस की यादें ताजा हो गई है। सिद्धार्थ शुक्ला इस वीडियो में मोनालिसा के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला और मोनालिसा ने एक गाने रेशम का रुमाल में एक साथ काम किया था और इस गाने में उन दिनों जमकर बवाल भी मचाया था। इस गाने के वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला को पहचान पाना भी मुश्किल है।
बिग बॉस 13 के विनर रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला और मोनालिसा स्टार इस गाने को ईला अरुण ने गाया था। इस गाने के थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा- साल अलग है मैं वही हूं… याद दिला दे 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक के कारण हो गया था। वह बिग बॉस 13 के विनर थे और इसके अलावा टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने कई सुपरहिट टॉप टीआरपी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया है।