टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार और बिग बॉस 13 के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला के निधन (Sidharth Shukla Death) को 1 साल पूरा हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) महज 40 साल के थे, जब उनका निधन हुआ। सिद्धार्थ के निधन ने उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों सभी को तोड़ कर रख दिया था। अचानक से जब खबर आई कि सिद्धार्थ शुक्ला हार्ट अटैक के चलते दुनिया को अलविदा कह गए है, तो उनके फैंस को इस खबर से गहरा सदमा लगा। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन (Sidharth Shukla Death Anniversary) को लोग अब तक नहीं भूल पाए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की जर्नी से करोड़ों लोगों को अपना मुरीद बनाया था। उनके बिंदास रवैये और नेचर ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
वायरल हो रहा सिद्धार्थ का आखरी वीडियो
सिद्धार्थ शुक्ला अपने लुक और अंदाज से जितने रफ और टफ नज़र आते थे, असल जिंदगी में वह उतने ही सॉफ्ट थे। सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके कुछ पुराने वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो वह है जिसे सिद्धार्थ शुक्ला के फैन परफेक्ट फैमिली मैन के टैग के साथ शेयर कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का यह वीडियो उनके आखिरी वीडियोस में से एक है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वह अपने परिवार के लिए एक पिलर का काम करते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला का यह वीडियो देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सिद्धार्थ अपने मां के साथ शॉपिंग पर निकले हुए हैं। इतना ही नहीं वीडियो में सिद्धार्थ अपनी मां के साथ सामान लेकर चलते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि सिद्धार्थ शुक्ला के इस खूबसूरत अंदाज को देखते हुए उनके फैंस इस वीडियो को परफेक्ट फैमिली मैन के टाइटल के साथ शेयर कर रहे हैं।
सिद्धार्थ के निधन के बाद टूट गई थी शहनाज
2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस खबर ने उनके परिवार को तोड़ कर रख दिया था। सिद्धार्थ के निधन के साथ ही शहनाज गिल भी पूरी तरह टूट गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी। बिग बॉस 13 में ही दोनों पहली बार मिले और करीबी दोस्त बन गए। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक रह चुकी है। सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को फैंस सिडनाज कहकर बुलाते थे।
टूट गई थी सिडनाज की जोड़ी
आज भी जब सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को लोग मिस करते हैं, तो सिडनाज के टाइटल के साथ ही उनकी पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल इस कदर टूट गई थी कि वह डिप्रेशन में चली गई थी। हालांकि बाद में उनके परिवार वालों ने उन्हें संभाला और धीरे-धीरे शहनाज ने अपनी नॉर्मल लाइफ में वापसी की। आज शहनाज गिल फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से एक्टिव नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शहनाज सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024